IND vs ENG: विराट कोहली के खिलाफ इस प्लान के साथ उतरेगा इंग्लैंड , हुआ खुलासा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जाएंगे। इस सीरीज के आगाज होने से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प ने खुलासा करते हुए बताया है कि विराट कोहली के खिलाफ इंग्लैंड की टीम किस रणनीति के साथ उतरेगी।
BCCI का बड़ा फैसला, रणजी ट्रॉफी की जगह होगा इस टूर्नामेंट का आयोजन
इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ने विराट की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखने के लिए लगातार अच्छी गेंदबाजी की सलाह दी है। दरअसल टेस्ट सीरीज से पहले ग्राहम थोर्प से पूछा गया कि क्या इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण ने विराट कोहली के लिए कोई खास रणनीति बनाई है तो उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और पिछले कई सालों से उसने यह दिखाया है।
कार एक्सीडेंट में Kieron Pollard की मौत का वीडियो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई…?
उन्होंने साथ ही कहा कि हमारी गेंदबाजी आक्रमण के लिए अहम होगा कि विराट कोहली के लिए कोई खास रणनीति बनाई है तो उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और पिछले कई सालों से उसने यह दिखाया है।टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम की प्राथमिकता विराट कोहली को रोकने पर रहने वाली हैं।
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के दौरान इस मामले में Ms Dhoni को पीछे छोड़ सकते हैं Ajinkya Rahane
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है । दोनों टीमों की निगाहें सीरीज में जीत दर्ज करने पर रहने वाली हैं।भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा विराट नहीं थे क्योंकि उन्होंने पितृत्व अवकाश मंजूर कराया था।वहीं इंग्लैंड हाल ही में श्रीलंका को टेस्ट सीरीज के तहत मात देकर आई है।

