IND vs ENG: कब-कहां और किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं मैच, जानें टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इँग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जाएंगे। वहीं आखिरी दो मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Virat Kohli की कप्तानी पर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच डे नाइट टेस्ट मैच के रूप खेला जाएगा।इसलिए यह मुकाबला अहमदाबाद में 24 फरवरी से दोपहर 2.30 मिनट से शुरु होगा। जबकि आखिरी और चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

कब- कहां और किस चैनल पर देखें लाइव मैच – भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा ही किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर हिंदी , अंग्रेजी के अलावा विभिन्न भाषाओं में मैच का प्रसारण होगा। वहीं हॉटस्टार पर ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा सकती है।
IND vs ENG:बल्ला चला तो टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं Cheteshwar Pujara

गौरतलब हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने पहले टेस्ट मैच के तहत दर्शकों के आने की अनुमति नहीं है लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से 50 फीसदी दर्शक स्टेडियम में आ सकते हैं। कोरोना वायरस के बाद लगे लंबे ब्रेक के बाद भारत में पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होने जा रही है जिस पर विश्व क्रिकेट की नजरें रहेंगी।
भारत और इंग्लैंड टीमें शानदार फॉर्म में हैं और इसलिए उनकी बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। हाल ही में भारत ने जहां ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी, वहीं इंग्लैंड ने श्रीलंका को देने का काम किया।


