Samachar Nama
×

IND vs BAN 2nd Test Highlights भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को दी करारी मात, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा, VIDEO में देखें हाइलाइट्स 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे और आखिरी टेस्ट के तहत कानपुर में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया  के सामने 95 रनों का लक्ष्य था, जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल किया।बता दें कि टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में टी 20 की तरह खेल दिखाया और दो दिन में ही मैच जीत लिया।दरअसल बारिश की वजह से मुकाबले के पहले तीन दिन प्रभावित रहे। शुरुआत दिन तो 35 ओवर ही फेंके जा सके थे।वहीं मैच का दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह से रद्द रहा। चौथे और पांचवें दिन जबरदस्त जंग दोनों टीमों के बीच देखने को मिली।

 IND vs BAN 2nd Test टीम इंडिया की कानपुर टेस्ट में जीत हो गई तय, मिला इतने रनों का लक्ष्य
 

https://samacharnama.com/

भारत को आखिरी दिन मिले 95 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। यशस्वी जायसवाल की 51 रनों अर्धशतक पारी और विराट कोहली की 29 रन की पारी के दम पर आसानी से जीत मिली।ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम इंडिया के नाम जीत की।मुकाबले की विस्तार से बात करें तो बांग्लादेश की टीम टॉस हारकर पहले खेलते हुए 233 रन बना सकी थी। टीम के लिए मोमिनुल हक ने 107 रन की पारी खेली और बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे । भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने जहां तीन विकेट लिए। वहीं सिराज, अश्विन और आकाश दीप की झोली में भी 2-2 विकेट आए और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

https://samacharnama.com/

इसके जवाब में उतरी भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित की। टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों में 72 और केएल  राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन ठोके। विराट कोहली ने 47 और शुभमन गिल 39 रन बना सके। भारत के लिए दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को 4-4 विकेट मिले और हसन महमुद को एक विकेट मिला। भारत ने 52 रन की बढ़त हासिल की थी।

https://samacharnama.com/

फिर ऐसे में दूसरी पारी के तहत बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 146 रन बना सकी और भारत के सामने 95 रन का लक्ष्य रख पाई। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में शदमान इस्लाम 101 गेंदों में 50 रन और मुश्फिकुर रहीम ने 63 गेंदों में 37 रन बनाए।भारत के लिए बुमराह, अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए और एक विकेट आकाश दीप को मिला। दूसरे और आखिरी टेस्ट में दमदार प्रदर्शन के लिए यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच और अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।


 https://samacharnama.com/

Share this story

Tags