Samachar Nama
×

IND vs AUS: क्या 76 के लक्ष्य का बचाव कर जीत पाएगी टीम इंडिया, उमेश यादव ने दिया ये जवाब
 

umesh yadav1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंदौर टेस्ट मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है। टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा है।सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया इतने मामूली से लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत पाएगी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी इस सवाल का जवाब दिया।

इंदौर में इतिहास रच सकती है Team India, 141 साल पहले भी हो चुका ये कारनामा 

Umesh Yadav--1

उमेश यादव ने खुद यह बात स्वीकार की है कि उनकी टीम  बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना सकी, लेकिन उसके पास अभी भी एक मौका है।उमेश यादव ने साथ ही कहा कि,क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है।हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और कसी हुई गेंदबाजी करेंगे ।यह आसान विकेट नहीं है।

IND VS AUS: इंदौर टेस्ट से आई बुरी ख़बर, Team India की हार हुई तय, कंगारू मनाएंगे जीत का जश्न 

Umesh Yadav tEST--111

चाहे वह हमारे बल्लेबाज हों या उनके ।बाहर निकलना और हिट करना आसान नहीं है।बता दें कि पहली पारी के तहत उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी।उन्होंने 5 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे।उमेश यादव ने साथ ही कहा कि रन कम हैं लेकिन हम सख्त लाइन पर टिके रहेंगे और जितना हो सके उतना आगे बढ़ेंगे।

IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी 

ind vs aus 3rd test,india vs australia 3rd test 2023,india vs australia 3rd test venue,3rd test ind vs aus,ind vs aus,3rd test ind vs aus 2023,india vs australia 3rd test,ind vs aus 3rd test 2023 venue,ind vs aus 3rd test 2023 tickets,ind vs aus 3rd test 2023 squad list,india vs australia 3rd test kab hai,ind vs aus 3rd test 2023 highlights,india vs australia 3rd test 2023 live,india vs australia 3rd test match date 2023,ind vs aus 3rd test playing 11

बता दें कि  इंदौर टेस्ट मैच में तीसरे दिन जीत की जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों पर ही रहने वाली है। अब तक इस पिच पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिली है,हालांकि उमेश यादव का घातक प्रदर्शन भी देखने को मिल सकता है।टीम इंडिया को अगर विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो  इंदौर टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करनी होगी।दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हार टालने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा।

ind vs aus 2nd test,ind vs aus,india vs australia 2nd test,india vs australia 2nd test playing 11,india vs australia 2nd test 2023,india vs australia,ind vs aus 2nd test live,ind vs aus 2nd test 2023,ind vs aus 2nd test latest updates,india vs australia 2nd test 2023 highlights,2nd test,ind vs aus 2nd test updates,ind vs aus 2nd test playing 11,ind vs aus 2023,ind vs aus 2nd test bgt analysis,ind vs aus 2nd test virat kohli 2023

Share this story