Samachar Nama
×

IND vs AUS: भारतीय  टीम में अचानक हुआ बदलाव, घातक गेंदबाज की टेस्ट टीम में हुई एंट्री
 

ind vs aus111111111111111.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले -दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया था। अब बीसीसीआई ने सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। टीम इंडिया में एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री अब हो गई है।

IND vs IRE, WT20 Live:  टीम इंडिया ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

ind vs aus 2nd test,ind vs aus,india vs australia 2nd test,india vs australia 2nd test playing 11,india vs australia 2nd test 2023,india vs australia,ind vs aus 2nd test live,ind vs aus 2nd test 2023,ind vs aus 2nd test latest updates,india vs australia 2nd test 2023 highlights,2nd test,ind vs aus 2nd test updates,ind vs aus 2nd test playing 11,ind vs aus 2023,ind vs aus 2nd test bgt analysis,ind vs aus 2nd test virat kohli 2023

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को रिलीज किया था ताकि वह रणजी ट्रॉफी फाइनल में सौराष्ट्र की तरफ से खेल सके। सौराष्ट्र के लिए फाइनल खेलने के बाद जयदेव उनादकट की फिर से टीम में एंट्री हो गई है।

IPL 2023 से पहले CSK को लगा करारा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
 

IND vs AUS: पुजारा के विनिंग शॉट पर झूम उठे द्रविड़, भरत ने लगाई हवा में छलांग, तो रोहित-जड्डू ने गले लगाकर दी बधाई, वायरल हुआ टीम इंडिया का जश्न VIDEO

गौरतलब हो कि सबसे पहले जयदेव उनादकट को बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम  में शामिल किया गया था, उनकी करीब 10 साल के बाद भारतीय टीम वापसी हुई थी।  बांग्लादेश दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने पहली पारी में 50 रन देकर दो विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया था।

Team India ने AUS को ढाई दिन में मार -मार के सूत दिया, कंगारुओं की पिटाई देख PAK में मचा हाहाकार
 

jaydev unadkat 111123234443333

वैसे जयदेव उनादकट की भारतीय टेस्ट टीम में तो वापसी हुई है, साथ ही उन्हें चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में भी जगह दी है। बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए जो टीम घोषित की गई है, उसमें जयदेव उनादकट को जगह मिली है। बता दें कि फिलहाल जसप्रीत बुमराह जैसे तेज  गेंदबाज
Jaydev Unadkat

Share this story