IND vs AUS : विशाखापट्टनम में खेला जाएगा दूसरा वनडे , जानिए कैसा है यहां भारत का रिकॉर्ड

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच के तहत रविवार 19 मार्च को भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले बड़ा सवाल यह है कि भारत का यहां रिकॉर्ड कैसा है?
IPL 2023 से पहले विराट कोहली की टीम ने चली चाल, एक मैच विनर खिलाड़ी को स्क्वॉड में किया शामिल
विशाखापट्टनम के इस मैदान पर भारत ने अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ एक बार ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैदान पर सात मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबला टाई हुआ है। भारत को एकमात्र हार इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली है।
IND vs AUS:दूसरे वनडे से पहले आई बुरी ख़बर, Team India के सीरीज जीतने के सपने पर फिर सकता पानी
वहीं जो मुकाबला टाई हुआ है वह भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही। रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहा है टीम इंडिया का इस मैदान पर दबदबा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पिछली बार जब 2010 में भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर भिड़ी थीं तब भारत ने 5 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया था।
IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने अब खोला राज, कैसे किया कंगारुओं का काम तमाम
इस मैदान पर भारत के कुछ खिलाड़ियों का खास तौर से जलवा रहा है। विराट कोहली इस मैदान पर रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम के इस मैदान पर 6 मैचों में 556 रन बनाए हैं, इस दौरान तीन शतक उनके बल्ले से निकले हैं। रोहित शर्मा ने छह मैचों में 342 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से भी एक शतक निकला है। माना जा रहा है कि एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्ले से एक बार फिर जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।