Samachar Nama
×

IND vs AUS Live Score day 4, WTC Final: चौथे दिन की शुरुआत में ही उमेश यादव ने किया कमाल, इस कंगारू बैटर को भेजा पवेलियन
 

5ind vs aus----11555

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हो रही है। लंदन के द ओवल मैदान पर जारी मुकाबले में शनिवार को चौथा दिन है। भारत के लिए चौथे दिन की शुरुआत शानदार दिखने को मिली है, जहां तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई।मार्नस लाबुशेन भारत के लिए बड़ा खतरा बन रहे थे,

WTC Final:इस खिलाड़ी पर बरसे फैंस, टीम से बाहर करने की उठी मांग, जानिए क्या है पूरा मामला 
 

Marnus Labuschagne Ashes Series

ऐसे में उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए उन्हें चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंदों में 4 चौके की मदद से 41 रन की पारी खेली। बता दें कि चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरु किया , टीम ने अपना पांचवां विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में 124 रनों पर गंवाने का काम किया।

WTC Final: ऑस्‍ट्रेलिया पर बॉल टेंपरिंग का गंभीर आरोप, मच गया बड़ा बवाल 
 

marnus labuschagne

ऑस्ट्रेलिया का अब तक इस पूरे मैच के तहत दबदबा देखने को मिला है, हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कमाल नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले की पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर 469  रन बनाने का काम किया।  

WTC Final HIGHLIGHTS, IND vs AUS Day 3: तीसरे दिन स्टार तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123/4, भारत पर 
 हासिल की 296 रन की बढ़त

Indian fast bowler Umesh said हमने मध्य ओवरों में रन लुटाए 

ट्रेविस हेड ने जहां 174 गेंदों में 25 चौके और एक छक्के की मदद से 163 रन की पारी खेली।वहीं स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों में 19 चौकों के साथ 121 रन की पारी खेली।इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन बना सकी थी और ऑस्ट्रेलिया को विशाल बढ़त मिली थी।भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 129 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के के साथ 89 रन बनाए थे।वहीं शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों में 6 चौकों के साथ 51 रन की पारी खेली थी।

IND vs SA, Umesh Yadav ने की ऐसी तेज रफ्तार बॉलिंग, बहुत दूर जाकर गिरा Stump

Share this story