Samachar Nama
×

IND vs AUS: पहले वनडे में ही टीम इंडिया के दो खूंखार गेंदबाजों ने मचाया गदर कंगारुओं के उड़ गए होश

ind -1--11111222qqqq11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के दो खूंखार गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन करके महफिल लूट ली है । यही नहीं इन दो गेंदबाजों को वनडे विश्व कप 2023 के लिहाज से अहम माना जा रहा है। बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो वनडे सीरीज खेल रही है।

Rohit Sharma ने साले की शादी में पत्नी ऋतिका संग जमकर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO 
 


"ind -1--11111222qqqq111111111" "ind -1--11111222qqqq" "ind -1--11111222" "ind -1--1111"

वह वनडे विश्व कप के हिसाब से बहुत ही ज्यादा अहम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पहले वनडे मैच के तहत मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने मिलकर घातक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 188 रन  ही बनाने दिए।मोहम्मद शमी ने 6 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस दौरान शमी का इकोनॉमी रेट 2.80 का रहा, साथ ही उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके। वहीं मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में  29 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

IND VS AUS 1st ODI Live: भारतीय गेंदबाजों के चुंगल में फंसे कंगारू, ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रनों पर ढेर

"ind -1--11111222qqqq111111111" "ind -1--11111222qqqq" "ind -1--11111222" "ind -1--1111"

इस दौरान सिराज का इकोनॉमी रेट 5.10 का रहा ।वहीं उन्होंने एक ओवर मेडन फेंका। मोहम्मद शमी ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। वहीं सिराज भी पीछे नहीं रहे ।मोहम्मद सिराज टीम इंडिया में अपनी जगह बनाते जा रहे हैं ।

IND vs AUS:हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को भेंट किया पौधा, जानिए क्या रही वजह, देखें VIDEO

"ind -1--11111222qqqq111111111" "ind -1--11111222qqqq" "ind -1--11111222" "ind -1--1111"

वह मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज का पूरा साथ दे रहे हैं।बता दें कि इन दिनों जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे हैं और उनकी जगह इन दोनों गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी  है।  मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने इस मैच में बुमराह की कमी भी टीम इंडिया को नहीं खलने दी।जिस तरह से सिराज और शमी  प्रदर्शन कर रहे हैं, उस हिसाब से वह वनडे विश्व कप खेलने के बड़े दावेदार हैं।

"ind -1--11111222qqqq111111111" "ind -1--11111222qqqq" "ind -1--11111222" "ind -1--1111"

Share this story

Tags