Samachar Nama
×

 IND vs AUS Highlights: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रौंदा, 9 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

aus

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से मात देकर सीरीज में वापसी करने का काम किया है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत देखने को मिली । भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का जीत का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारू टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल किया । ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए लक्ष्य तक पहुंचाने में ट्रेविस हेड ने 49 और मार्नस लाबुशाने ने नाबाद 28 रन की पारी का योगदान दिया।

IND vs AUS: अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को फंसाया जाल में, चकमा खा गया कंगारू बैटर, देखें VIDEO  
 

"IND VS AUS 3rd Test00111111" "IND VS AUS 3rd Test00111111111114441111" "IND VS AUS 3rd Test0011111111111444" "IND VS AUS 3rd Test0011111111111"

तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था ।भारतीय टीम मैच की पहली पारी में 109 रन बना सकी थी। टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे, विराट कोहली 22 और शुभमन गिल 21 रन की पारी खेल सके थे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मैथ्यू कुहनेमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। वहीं नाथन लियोन ने तीन विकेट हासिल किए थे, जबकि टॉड मर्फी को एक विकेट मिला था।

IND vs AUS Test 2023: टीम इंडिया की टेंशन बड़ा रहा है ये युवा खिलाड़ी, देखें चौंकाने वाले आंकडे़ 
 

"IND VS AUS 3rd Test00111111" "IND VS AUS 3rd Test00111111111114441111" "IND VS AUS 3rd Test0011111111111444" "IND VS AUS 3rd Test0011111111111"

इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 197 रन बनाने में सफल रही थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थीा।इस दौरान 4 चौके लगाए थे।भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने चार विकेट हासिल किए थे, जबकि अश्विन और उमेश यादव को 3-3 विकेट मिले थे।

IPL 2023 की तैयारी शुरू करने के लिए चेन्नई पहुंचे MS Dhoni, एयरपोर्ट पर बेकाबू दिखे फैंस, देखें VIDEO
 

"IND VS AUS 3rd Test00111111" "IND VS AUS 3rd Test00111111111114441111" "IND VS AUS 3rd Test0011111111111444" "IND VS AUS 3rd Test0011111111111"

इसके बाद भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा की 59 रनों की पारी के दम पर दूसरी पारी 163 रन बना पाई थी। भारतीय टीम ने 75 रनों की बढ़त हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का लक्ष्य रखा था।

"IND VS AUS 3rd Test00111111" "IND VS AUS 3rd Test00111111111114441111" "IND VS AUS 3rd Test0011111111111444" "IND VS AUS 3rd Test0011111111111"

Share this story