IND VS AUS एडिलेड में खेला जाएगा डे नाइट टेस्ट, दूसरे मैच से पहले सामने आई पिच की भयानक फोटो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल से डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड के ओवल मैदान पर भिड़ंत होने वाली है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 295 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच भी भारत के लिए अहम होगा।
First of all, you guys see the Adelaide pitch for the pink-ball test👀 pic.twitter.com/hcHlRfLL5b
— Virat Kohli ( Fans) (@viratkofans18) December 2, 2024
— ᴠɪʀᴀᴛ ᴋᴏʜɪʟ ᴄʟᴜʙ (@TEAMVIRAT_018) December 2, 2024
#AUSvsIND: First look at the Adelaide pitch for the Pink-Ball Test
India Today pic.twitter.com/sHP2ngEKuu
IND vs AUS पिंक बॉल टेस्ट में नई भूमिका में नजर आएंगे कप्तान रोहित शर्मा, खुद किया खुलासा

दूसरा मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा, ऐसे में पिच की बड़ी भूमिका भी रहने वाली है। मुकाबले से पहले एडिलेड से पिच की फोटो सामने आई है। एडिलेड की पिच से कुछ भयानक तस्वीरें सामने आई हैं। एडिलेड की इस पिच पर काफी घास भी है। एडिलेड की इस पिच पर पिंक बॉल से गेंदबाजी की जाएगी तो यहां तेज गेंदबाजों को जबरदस्त स्विंग और बाउंस भी मिलने की उम्मीद है।

साथ ही बता दें कि सोशल मीडिया पर एडिलेड की पिच की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऑस्ट्रेलिया अगर टीम इंडिया को घास वाली पिच देता है तो यह खुद उसके लिए ही घाटे का सौदा रहेगा। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जो पिच तैयार की थी, उसका भारत ने पूरा फायदा उठाया था।
AUS में Team India ने पिंक बॉल से भी दिखाई दबंगई, 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

यही नहीं डे नाइट टेस्ट मैच से पहले भारत ने कैनबरा में पिंक बॉल से प्रैक्टिस मैच भी खेला, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ जीत दर्ज करने का काम किया।डे नाइट टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम अपनी लय बरकरार रखने के लिए ही उतरने वाली है।दूसरी ओर पहले मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पलटवार करने में माहिर है।


