Samachar Nama
×

IND vs AUS: आर अश्विन के जाल में फंसे डेविड वॉर्नर, VIDEO में देखें कैसे हुए आउट
 

a

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।नागपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आई । मुकाबले में कंगारू टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरी पारी में भी कमाल नहीं कर सके। डेविड वॉर्नर पहली पारी में जहां क्लीन बोल्ड हुए थे,

Breaking IND VS AUS: भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा, पारी और 132 रनों से हराया
 

"Ashwin -warner--1" "Ashwin -warner--11111111" "Ashwin -warner--12222111111" "Ashwin -warner--12222"

वहीं दूसरी पारी में वह LBW पवेलियन लौटे।भारत के लिए घातक स्पिनर आर अश्विन दूसरी पारी का 14 वां ओवर लेकर आए थे ।इस ओवर की ही पांचवीं गेंद पर उन्होंने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा। गेंद सीधा गिरी और पैड पर जा लगी, जब तक वॉर्नर का बल्ला नीचे आता तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Babar Azam ने बताया 2023 का अपना लक्ष्य, Team India की बढ़ने वाली है टेंशन
 

"Ashwin -warner--1" "Ashwin -warner--11111111" "Ashwin -warner--12222111111" "Ashwin -warner--12222"

अश्विन की अपील पर जहां अंपायर ने उंगुली खड़ी की तो डेविड वॉर्नर ने ले रिव्यू  की मांग कर ली । हालांकि रिव्यू का फैसला टीम इंडिया के पक्ष में ही आया और वॉर्नर को पवेलियन लौटना ही पड़ा है। बता दें कि वॉर्नर को खराब प्रदर्शन की वजह से भारत दौरे पर आलोचना झेलनी पड़ रही है।

तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने बल्ले से किया कमाल, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
 

"Ashwin -warner--1" "Ashwin -warner--11111111" "Ashwin -warner--12222111111" "Ashwin -warner--12222"

बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच के तहत आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी नजारा पेश किया ।उन्होंने पहली पारी के तहत तीन विकेट चटकाए थे, वहीं दूसरी पारी में पांच विकेट लिए । बता दें कि पहले टेस्ट मैच के तहत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से मात दिए जाने का काम किया। साथ ही चार मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

IND VS AUS 1st Test Live: भारत की पहली पारी 400 रनों पर समाप्त, 223 रन की बढ़त हासिल की
 

"Ashwin -warner--1" "Ashwin -warner--11111111" "Ashwin -warner--12222111111" "Ashwin -warner--12222"

 


 

null


 

Share this story

Tags