IND vs AUS: केएल राहुल के बाद इस खिलाड़ी पर लटकी तलवार, टीम से होगा अब ड्रॉप
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।केएल राहुल के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा एक और खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं। बता दें कि यह स्टार खिलाड़ी लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहा है।ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच से इस स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
IND vs AUS 4th Test Pitch: अहमदाबाद में खेला जाएगा चौथा टेस्ट, पिच को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में केएस भरत को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन अब तक वह एक भी मैच में कमाल नहीं सके ।माना जा रहा है कि चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ड्रॉप कर ईशान किशन को मौका दे सकते हैं ।
केएस भरत सीरीज के तीनों मैच में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वह 17 और 3 रन के स्कोर बना सके । केएस भरत की बल्लेबाजी में भी कोई एक्स फैक्टर नजर नहीं आया है। ईशान किशन भी एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं ।
चौथे टेस्ट में Rohit Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, स्थापित करेंगे यह बड़ा कीर्तिमान

सीमित प्रारूप क्रिकेट के तहत उनका जलवा रहा है।ईशान किशन टेस्ट डेब्यू का इंतेजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच के तहत उन्हें अब जरूर मौका दे सकते हैं।चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से आगे है।ऐसे में चौथा टेस्ट मैच निर्णायक साबित होने वाला है।



