Samachar Nama
×

IND VS AUS 4th Test Live: पांचवें दिन का खेल शुरू, निर्णायक मोड़ पर पहुंचा आखिरी टेस्ट

IND VS AUS 4th Testp-1-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा चौथा और आखिरी टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। सोमवार को मैच का पांचवां दिन है, जो निर्णायक साबित होगा। बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 3 रन बना लिए थे। क्रीज पर ट्रेविस हेड 3 और मैथ्यू कुहनेमैन बिना खाता खोले मौजूद थे ।

IND vs AUS: खत्म हुआ इस स्टार खिलाड़ी का करियर, अचानक टीम इंडिया के लिए बन गया बोझ
 

"IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111122111" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111122" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-11111111221111111"

चौथे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया 88 रन से पीछे चल रही थी।इससे अलावा भारत की पहली पारी 571 रनों पर जाकर समाप्त हुई थी। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में विराट कोहली ने 364 गेंदों में 15 चौके की मदद से 186 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 235 गेंदो में 12 चौके के साथ 128 रन बनाए।

WTC Final में क्या नहीं खेलेगा Team India का ये सुपरस्टार, खिलाड़ी के इस बयान से मच गई सनसनी  
 

"IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111122111" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111122" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-11111111221111111"

वहीं अक्षर पटेल ने 113 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा ने 42 रन बनाए।श्रीकर भरत ने 44 रन की पारी का योगदान दिया। रविंद्र जडेजा ने 28 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित ने 35 रन बनाए।मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए उस्मान ख्वाजा की 180 और कैमरून ग्रीन की 114 रनों की पारियों के दम पर 180 रन बनाने का काम किया।

WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का चौका, यूपी को 8 विकेट से हराया, जानिए मैच का लेखा-जोखा
 

"IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111122111" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111122" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-11111111221111111"

 माना जा सकता है कि टेस्ट मैच आखिरी दिन दोनों ही टीमों के लिए चुनौती पूर्ण साबित होने वाला है। चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।भारतीय टीम अगर आखिरी टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए हर हाल में चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा।

"IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111122111" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111122" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-1111111" "IND VS AUS 4th Testp-1-1-11111111221111111"

 

 

 

 

 

Share this story