IND vs AUS 3rd Test Live ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की घोषित, गाबा टेस्ट जीतने के लिए भारत को मिला 275 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है। बता दें कि पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने यहां अपनी दूसरी पारी को 7 विकेट पर 89 रन पर घोषित करके भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को कुल 274 रनों की बढ़त हासिल हुई है।
IND vs AUS 3rd Test Live बुमराह-आकाश ने बरपाया कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, आधी टीम लौटी पवेलियन

आज यहां भारत की 260 रनों की पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया उतरी तो उसकी शुरुआत खराब देखने को मिली ।भारत के तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। 33 रन के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।ऐसे में वह 89 रन के स्कोर तक पहुंच पाई।

ऑस्ट्रेलिया की निगाहें मैच जीतने पर रहने वाली हैं।ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 10 गेंदों में 22 और एलेक्स कैरी ने 20 गेंदों में नाबाद 20 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए । वहीं कंगारू टीम के बल्लेबाजों में नाथन मैकस्वीनी 4, उस्मान ख्वाज 8, मार्नस लाबुशेन 1 और मिचेल मार्श 2 रन बना सके।
काबिलियत पर उठे सवाल तो बुमराह ने दिया जवाब, पैट कमिंस को छक्का जड़कर लूटी महफिल,देखें वीडियो

स्टीव स्मिथ 4 रन बना सके और मिचेल स्टार्क ने नाबाद 2 रन बनाए। भारत के लिए दूसरी पारी में बुमराह ने तीन विकेट लिए।वहीं सिराज ने दो और आकाश दीप ने भी दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। बता दें कि टीम इंडिया के सामने चुनौतीपूर्ण जीत का लक्ष्य है।ऐसे में टीम इंडिया मैच ड्रॉ कराने की इरादे से उतरेगी।ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश ने काफी ख़लल डाल है और आखिरी दिन भी मौसम का खतरा बना हुआ है।


