IND VS AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया 263 रनों पर ढेर, अश्विन, जडेजा और शमी ने की घातक गेंदबाजी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने -सामने हैं। मैच के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर जाकर ढेर हुई है । मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की घातक गेंदबाजी के आगे ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई ।
Mohammed Shami ने Travis Head को दिया चकमा, KL Rahul ने लपका शानदार कैच, देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बल्ले से जलवा दिखाया। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 125 गेंदों में 81रन की पारी खेली।उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा ।
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 142 गेंदों में नाबाद 72 रन की पारी खेली।अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए।इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 59 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली । मार्नस लाबुशाने ने 25 गेंदों में 4 चौकों के साथ18 रन बनाए।
IND VS AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों का प्लेइंग -11
डेविड वॉर्नर ने 44 गेंदों में 15 रन बनाए।वहीं स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके।इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 12 नाथन लियोन ने 10 रन बनाए। मैथ्यू कुहनेमैन 6 रन बनाए और टॉड मर्फी खाता भी नहीं खोल सके। दूसरी ओर भारत के लिए मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने भी अपना जलव दिखाया 3-3 विकेट लिए।भारत के गेंदबाजों ने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है, अब बस बल्लेबाजों की भारी है।टीम इंडिया बल्लेबाजों के दम पर ही मैच में पकड़ बना सकती है।