IPL 2020 के ओपनिंग मैच में CSK से नहीं बल्कि इस टीम से होगा Mumbai Indians का सामना!
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। वैसे तो टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने की बात कही जा रही थी पर अब ऐसा नहीं होगा ।
IPL 2020: CSK में सुरेश रैना की जगह ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
दरअसल सीएसके टीम के दो खिलाड़ी और कुछ सदस्य कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं और इसलिए टीम के खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए और क्वारंटाइन रहना होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएसके ओपनिंग मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएगी।सीएसके के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब इस बात की संभावना है की लीग का ओपनिंग मैच विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडिंयस के बीच हो सकता है।
Eng vs Pak 2nd T20 : मोहम्मद हफीज ने किया ये बड़ा कारनामा , ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी
बता दें कि टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में स्टार प्लेयर की जरूरत होती है । मुंबई इंडियंस और आरसीबी में भी ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है। यही वजह है कि इन दिनों टीमों के बीच ओपनिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है । बीसीसीआई ने अब तक लीग के शेड्यूल पर मुहर नहीं लगाई है।
इस बल्लेबाज ने जड़ा CPL 2020 का पहला शतक, बना डाला रिकॉर्ड
पर माना जा रहा है कि सीएसके कोरोना की चपेट में आने के बाद बोर्ड आरसीबी और मुंबई के मुकाबला कराने पर गौर कर सकती है। बता दें कि आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। भारत में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा होने की वजह से ही लीग का आयोजन यूएई में कराया जा रहा है। यही नहीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सख्त प्रोटोकॉल का पालन करना है।