Samachar Nama
×

तीसरे टी 20 में AUS ने जीत के साथ किया बड़ा कारनामा, Team India के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल के धुआंधार शतक के दम पर भारत को तीसरे टी 20 मैच में मात देने में सफल रही। ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। मैक्सवेल के दम पर कंगारू टीम 223 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ ही टी 20 में बड़ा कारनामा किया है,

Glenn Maxwell ने विस्फोटक पारी खेलकर रचा इतिहास, शतक जड़कर बना डाले ये 5 बेमिसाल रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

वहीं भारतीय टीम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा टारेगट चेज करने का महारिकॉर्ड बनाया है।ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में भारत के खिलाफ 223 रनों के लक्ष्य को हासिल किया।

IND VS AUS तीसरे टी 20 में मिली हार से बौखलाए भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav, इसे ठहराया हार के लिए दोषी
 

https://samacharnama.com/

टी 20 में इससे पहले विश्व की कोई भी टीम भारत के खिलाफ इतने बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2022 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एक टी 20 मैच में भारत के खिलाफ 212 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।

”सीरीज जीतने नहीं देंगे” तीसरा टी 20 मैच जीतकर घमंड में चूर हुए कंगारू कप्तान, दिया चौंकाने वाला बयान 
 

https://samacharnama.com/

मैक्सवेल की पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया इतिहास रच पाई और बड़े लक्ष्य को हासिल करके भारत को 5 विकेट से मात दी। भारत की ओर से 19 वां और 20 वां ओवर काफी खराब रहा था, जिसमें काफी रन पड़े। अंतिम दो ओवर में कंगारू टीम को 43 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में अक्षर पटेल की जमकर धुनाई हुई और उन्होंने 22 रन लुटाए। बाकी बचे रन प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर में पड़े।गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही भारत के हाथ से यह मैच निकल गया।

https://samacharnama.com/

Share this story