IPL फाइनल में इस दिग्गज खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, नाम जानकर होंगे हैरान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल के अब तक 12 सीजन बिल्कुल सफल रहे हैं और लीग के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है। उससे पहले हम यहां उन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों पर गौर किया जाए तो इसमें सुरेश रैना और शेन वॉटसन का नाम सबसे पहले आता है।
इस भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, हमारे पास है इतने महान कप्तानों की विरासत
सुरेश रैना ने आईपीएल फाइनल के तहत 13 छक्के अब तक लगाए हैं और इतने ही छक्के शेन वॉटसन ने भी लगाए हैं। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं,पर आईपीएल में सक्रीय हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।आईपीएल फाइनल के तहत छक्के लगाने में मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड का नाम भी आता है जिन्होंने 15 छक्के लगाए हैं। पोलार्ड धाकड़ खिलाड़ी हैं जो छक्कों की बरसात करते हैं।
वीवीएस लक्ष्मण ने किया खुलासा, किस बात ने धोनी की सफलता में निभाई भूमिका साथ ही बता दें कि आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के तहत महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर हैं । धोनी ने 11 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में सीएसके की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में ही है। यूएई की धरती पर होने जा रहे आईपीएल में भी इस बार छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिल सकती है।
IPL 2020: मुंबई इंडियंस टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड भारत में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा होने की वजह से लीग का आयोजन यूएई में कराया जा रहा है । आईपीएल के 13 वें सीजन में भी 8 टीमें ही भाग लेती हुई नजर आएँगी। टूर्नामेंट का आयोजन कोरोना कॉल में हो रहा है और इसलिए खिलाड़ियों के स्वास्थय की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।