भारत-बांग्लादेश मैच में धोनी कर बैठे थे ये बड़ी गलती, जो पूरी टीम पर पढ़ सकती थी भारी
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा ही प्रतिभावान क्रिकेटर माना जाता है और इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जवाब नहीं है । पर इस महान क्रिकेटर से भी हाल के दिनों में एक बहुत बड़ी गलती हुई, और हो सकता है उस गलती का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ता ।
दरअसल ये बड़ी गलती महेंद्र सिंह धोनी से 15 जून को हुए भारत बांग्लादेश मैच के दौरान की, इसकी वजह से बांग्लादेश की टीम 5 रन अतरिक्त मिल गए थे। महेंद्र सिंह धोनी ने उस वक्त गलती कर दी , जब बांग्लादेश की पारी का 40 वां ओवर चल रहा था। और अश्विव गेंदबाजी कर रहे थे।
अश्विन ने अपने इस ओवर की तीसरी बॉल फेंकी, और महमुदुल्ला ने उसे फाइन लेग की तरफ खेला एक रन लिया , और उसके बाद दूसरा रन लेना चाहा, पर उन्होंने लिया नहीं । इसी बीच धोनी ने गेंद पकड़ कर बिना देखे स्टंप की तरफ फेंका, लेकिन थ्रो को पकड़ने से पहले धोनी एक दस्ताना उतार चुके थे। इसलिए ये गेंद विकेट से तो नहीं लगी उनके दास्तानें से टकराकर आगे चली गई, और गेंद का विकेट से न टकराकर दास्तानें से टकरा जाने की वजह से बांग्लादेश टीम को 5 रन मिल गए ।
धोनी से यह गलती अनजाने में हुई, और इसकी बदौलत बांग्लादेश टीम को 5 रन का अतरिक्त फायदा हुआ था, और टीम स्कोर 200 रन पार कर गया था। जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त टीम का स्कोर 199 रन था , पर 5 रन की बदौलत टीम का स्कोर बढ़ा गया था।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
भारत-बांग्लादेश मैच में धोनी कर बैठे थे ये बड़ी गलती, जो पूरी टीम पर पढ़ सकती थी भारी
युवराज का हमशक्ल,देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज, देखें और कमेंट में बताएं असली कौन है?
जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!
ये मुर्गा भारत को ओलम्पिक में दिलाएगा स्वर्ण पदक! जानिए कैसे?
चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तानी टीम पर मंडराया ये संकट, क्या अब नहीं हो पाएगा भारत-पाक का फाइनल मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को हराया, अब तैयार हो जाइए भारत-पाक महामुकाबले के लिए

