IPL 2020 के आगाज से पहले धोनी के फैंस के लिए बुरी ख़बर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर हैं और उन्होंने पिछली दफा यानि आखिरी बार मुकाबला पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे विश्व कप 2019 में खेला था । महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाज़ी देखने के लिए तमाम दर्शक बहुत ही बेकरार हैं।

कोरोना वायरस की आशंका के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम से निकाला
अब एक आईपीएल ऐसा मंच था जहां महेंद्र सिंह धोनी के फैंस दर्शक बनकर मैदान पर माही के चौके- छक्के देख सकते थे। पर आईपीएल के आगाज से पहले फैंस के लिए बुरी ख़बर आई है । दरअसल कोरोना वायरस के कहर के बीच खेल मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करके निर्देश दिए हैं कि सभी खेल आयोजन में दर्शक शामिल नहीं होंगे । ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल के मैच भी बिना दर्शकों के बीच होंगे ।
अगर ऐसा होता है तो मैदानी दर्शकों को महेंद्र सिंह धोनी सहित कई खिलाड़ियों के चौके-छक्के नहीं देख पाएंगे । गौरतलब है कि आईपीएल एक बड़ी लीग है जिसमें देश-विदेश के तमाम खिलाड़ी भाग लेते हैं और लीग के हर सीजन में मैदान पर चौके- छक्कों की बरसात देखने को मिलती है । ऐसे में इस बार दर्शकों के मैदान में ना होने से यह खेल प्रतियोगिता काफी फीकी रह सकती है।

इस बार IPL हो पाएगा या नहीं ? सब कुछ समझिए यहां
बता दें कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होने जा रहा है, लीग का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। इसको लेकर तमाम तैयारी की जा रही थीं पर अब कोरोना वायरस के कहर ने सब पर पानी फेर दिया है। 
कोरोना वायरस का कहर, भारत-अफ्रीका के आखिरी दो मैचों में दर्शक नहीं आएंगे नजर

