खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा
ये बना नया सिक्सर किंग जिसने बॉलर की कर दी जमकर धुनाई और एक ओवर में जड़े 6 छक्के
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते रहते हैं, और क्रिकेटर यही चाहता है कि वैसे रिकॉर्ड बनाए जो हमेशा के लिेए क्रिकेट इतिहास में दर्ज में हो जाए । क्रिकेटर्स द्वारा बनाने वाले रिकॉर्ड ही उस खिलाड़ी को मैदान में लोकप्रियता दिलाने काम करता हैं ।
ये भी पढ़ें : फाइनल मैच हारने के बाद कप्तान मिताली ने कह दी ये बात, सब रह गए हके – बके
रिकॉर्ड को लेकर ऐसा ही कुछ हुआ है इंग्लैंड में जहां रविवार को इतिहास बन गया। बता दें की बांए हाथ के बल्लेबाज रॉस वाइटले ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े।और इस तरह ये खिलाड़ी ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले स्पेशल खिलाड़ी के क्लब में शामिल हो गया है।
ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेट विश्वकप: इतिहास रचते -रचते चूक गया भारत, इंग्लैंड ने फाइनल में 9 रन से हराया

ये भी पढ़ें : अपने अनुभव के दम पर गंभीर कह गए ये बड़ी बात, अब जो हो सकता है इस पर सभी क्रिकेटर्स पड़े गंभीर सोच में
बता दें की इंग्लैंड की टी 20 लीग नेटवेस्ट टी 20 ब्लॉस्ट में वाइटले ने ये उपलब्धि हासिल की हैं, वोर्सेस्टरशायर के बल्लेबाज वाइटले ने यॉर्कशायर के बाएं हाथ के स्पिनर कॉर्ल कार्वर को अपना शिकार बनाया, और पारी के 16 वें ओवर में 6 छक्के जड़कर 36 रन हासिल किए ।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को मिल सकता है ये..जो कभी धोनी को भी नहीं मिल सका..क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर
और इसी ओवर में एक वाइड गेंद फेंकी गई थी, इससे पूरे में 37 रन इस ओवर में आए थे। पर इस मैच में वाइटले की विस्फोटक पारी के बावजूद वोर्सेस्टरशायर को हेडिंग्ले में हुए मैच में 37 रन से हार का सामना करना पडा, वैसे इस बल्लेबाज ने 26 बॉलों में 65 रन की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के 2 चोके शामिल थे,

