Samachar Nama
×

ICC Test Rankings  Rohit Sharma का बडा कमाल,  Virat Kohli को छोड़ा पीछे 
 

ims-1--1

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।  भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज  खेली  जा रही है । टेस्ट सीरीज के बीच   आईसीसी  ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी  कर दी है । टेस्ट  रैकिंग में  भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बड़ा कमाल करते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

BREAKING, IND vs ENG भारतीय Test टीम में  शामिल हुए  तेज गेंदबाज  Prasidh Krishna
 


virat

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे इंग्लिश कप्तान जो रूट को टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। जो रूट ने कोहली, मार्नस  लाबुशाने, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन  को पीछे छोड़कर टॉप  स्थान हासिल कर लिया  है। जो रूट लीड्स  टेस्ट से पहले बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे।

IND vs ENG Playing XI में जगह पाने के लिए तरस टीम इंडिया  ये खिलाड़ी, 9 महीने से बैठाया है बाहर
 


Virat Kohli TEST SAD

जो रूट के    रेटिंग प्वाइंट   917 हैं।  रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में 19 और 59 रनों की  पारियां खेलकर  773 की रेटिंग   हासिल की  और  वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसे पहले नवंबर  2017 में कोई भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से आगे निकला था। तब पुजारा दूसरे  और कोहली  पांचवें पायदान पर थे ।

T20 World Cup के लिए  Inzamam Ul Haq ने चुनी पाकिस्तान की  15 सदस्यीय टीम, जानें किन्हें दिया मौका 

Rohit test

इंग्लैंड लीड्स टेस्ट मैच  91 रनों की पारी खेलने वाले  चेतेश्वर पुजारा  बल्लेबाज रैंकिंग में 15 वें स्थान पर पहुंचे हैं। गेंदबाजों की  टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह  भारत के इकलौते गेंदबाज हैं । वह नौंवे  नंबर  पर हैं । इंग्लैंड  के तेज गेंदबजा जेम्स एंडरसन की टॉप 5 में वापसी हुई है। वहीं लीड्स टेस्ट मैच  7 विकेट लेने वाले ऑली रॉबिन्सन  को नौ पायदान का फायदा हुआ और वह  36 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Rohit Sharma test-1--1-


 

Share this story