ICC हर बड़े टूर्नामेंट में भारत- पाक का मैच सबसे पहले क्यों रखता है, ये है इसकी वजह
भारत- पाक के मैच रोमांचक माना जाता है इसके लिए दुनिया भर के करोड़ों दर्शक अपने रुपए खर्च करके भारत पाक के मैच का मजा लेने के लिए मैदान में आते हैं । दुनिया भर में कई सारे क्रिकेट टूर्नामेंट और मैच होते हैं उनकी अपनी अहमियत होगी । पर भारत पाक मैच की कितनी ज्यादा अहमियत, इसको शब्दों में बंया नहीं किया जा सकता है । और इस बात से इतेफाक तो आईसीसी खुद ही रखता है।
जितनी ज्यादा कमाई आईसीसी को भारत पाक के मैच से होती है उतनी शायद की किसी मैच से होती । चैंपिंयस ट्रॉफी में 4 जून को हुए भारत पाक मैच का मजा लेने के लिए ग्राउंड में करीब 25000 दर्शक मौजूद थे । करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक लाइव क्रिकेट यानि टीवी के माध्यम उस मैच का मजा ले रहे थे।
भारत पाक के बीच होने वाला मैच आईसीसी के लिेए बहुत ज्यादा अहमियत रखता है। और इसी वजह से वह हर बड़े टूर्नामेंट सबसे भारत पाक के मैच को ही निर्धारित करता है क्योंकि आगे टूर्नामेंट में दोनों टीमों को मैच खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, इस बात की डर वजह से वह दोनों टीमों के पहले ही मैच तय करवा देता।
ऐसे ही एक बड़े टूर्नामेंट में ऐसा पहले हो चुका है कि जहां भारत पाक का मैच नहीं हो पाया था और पूरा टूर्नामेंट फीका रहा था उसकी वजह थी, टीमों का टूर्नामेंटों से बहार हो जाना। इसलिए आईसीसी टूर्नामेंट से बहार होने पहले भारत पाक के मैच को करवा देता है जिससे उसे किसी प्रकार की आर्थिक हानि न उठानी पड़े ।
दोनों देशों की टीमें सिर्फ बड़े टूर्नामेंटों में ही आमने सामने होती हैं और इसी वजह से दोनों देशों के मैच की प्रति दीवानगी बनी रहती है। भारत और पाकिस्तान में करोड़ो क्रिकेट प्रशंसक मौजूद है जो दोनों देशों के अहम मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं और इन टीमों के मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं ।
अरबों रुपए डकारने वाला भारत का ये भगोड़ा, विराट की पार्टी में क्या कर रहा था
दुनिया के लिए अब सचिन तेंदुलकर करने जा रहे हैं ये नेक काम
जब सहवाग ने किया कुछ ऐसा काम तब BCCI ने उन्हें यूं लताड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच आज है मुकाबला, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

