Samachar Nama
×

World Test Championship के फाइनल में कैसे पहुंचेगी Team India, सामने आया ये समीकरण
 

IND-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच  8 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। टीम इंडियां के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है।अब भारत के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार जीत दर्ज करनी होगी।

PAK क्रिकेट में भूचाल, फिक्सिंग में फंसा अफरीदी, PCB ने लगाया दो साल का बैन 
 

"TEAM India rohit test11" "TEAM India rohit test11111111111111" "TEAM India rohit test1111111111" "TEAM India rohit test111111"

वैसे हमं यहां गौर कर रहे हैं कि किस समीकरण के तहत टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज को हर हाल में जीतना ही होगा।

IND vs AUS: KS Bharath या Ishan Kishan, पहले टेस्ट में किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका 
 

"TEAM India rohit test11" "TEAM India rohit test11111111111111" "TEAM India rohit test1111111111" "TEAM India rohit test111111"

फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0, 3-0, 3-1 या 2-0 से जीतनी होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर गौर किया जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 75.56 पर्सेंटाइल अंकों के साथ टॉप पर है।

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट के लिए भारत के Playing 11 पर लगी मुहर, मैदान पर उतरेंगे ये धुरंधर खिलाड़ी 
 

"TEAM India rohit test11" "TEAM India rohit test11111111111111" "TEAM India rohit test1111111111" "TEAM India rohit test111111"

टीम इंडिया 58.93 पर्सेंटाइल अंकों के साथ नंबर-2 स्थान पर है। बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है।इसलिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय  टीम की जीत की संभावनाएं हैं।बता दें कि कंगारू टीम ने साल 2004 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है । दोनों देशों के बीच भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज 6 साल बाद खेली जा रही है । आखिरी बार भारतीय धरती पर साल 2017 में  चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी।

"TEAM India rohit test11" "TEAM India rohit test11111111111111" "TEAM India rohit test1111111111" "TEAM India rohit test111111"

Share this story