HBD Rashid Khan मां देखती थी डॉक्टर बनाने का सपना, लेकिन बेटा बन गया क्रिकेटर, जानिए स्टार खिलाड़ी की कहानी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अफगानिस्तान के खतरनाक स्पिनर राशिद खान अपना 25 वां जन्मदिन मना रहे हैं। राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को हुआ था।राशिद खान का जीवन संघर्षों से भरा रहा है । उनकी मां बेटे को डॉक्टर बनाना चाहती थी, लेकिन राशिद खान ने क्रिकेट का हाथ थामा। आज पूरी दुनिया में उनकी गिनती खतरनाक स्पिनरों में होती है।अफगानिस्तान के नानगरहार प्रांत में जन्मे राशिद खान से 2001 में अफगानिस्तान में छिड़े युद्ध ने बचपन छीन लिया।
राशिद खान को पाकिस्तान बॉर्डर के पास रिफ्यूजी कैंप में रहना पड़ा।पाकिस्तान में तब शाहिद अफरीदी का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता था।राशिद को शुरुआत में क्रिकेट में बैटिंग करना ही पसंद थे, लेकिन बाद में दोस्तों के कहने पर उन्होंने गेंदबाजी को चुना।राशिद की मां अक्सर बीमार रहा करती थीं।ऐसे में मां को लगता था कि अगर बेटा डॉक्टर बन जाएगा तो उनका इलाज ठीक से हो सकेगा।राशिद भी डॉक्टर बनना चाहते थे, अपने भाईयों के साथ क्रिकेट खेलते हुए राशिद का मन भटकने लगे। अफगानिस्तान में जब हालात सुधरे तो उनका परिवार भी देश लौट आया।
World Cup 2023 से पहले Mohammed Shami को लगाना पड़ा कोर्ट का चक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला
राशिद खान अंडर 19 क्रिकेट में फ्लॉप रहे थे, लेकिन उनकी मां को पूरा समर्थन था। उनका कहना राशिद से यही था कि अगर तुम कल भी सफल नहीं हो सके तो भी क्रिकेट मत छोड़ना ।इसके बाद राशिद ने कभी मुड़कर नहीं देखा और क्रिकेट में सफलता के झंडे गाड़ दिए।राशिद खान ने अब तक 82 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।
AUS के खिलाफ सीरीज से पहले Ashwin ने खेला लोकल लीग मैच, जानिए कैसा प्रदर्शन करके दिखाया
राशिद खान ने इस दौरान 130 विकेट हासिल किए हैं, जबकि वह वनडे प्रारूप में 172 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में 34 विकेट लिे हैं। वहीं ओवर ऑल टी 20 प्रारूप की बात करें तो राशिद खान ने 410 मैच खेले हैं ,जिनमें 556 विकेट लिए हैं।