Happy Birthday Shikhar Dhawan प्यार में खाया धोखा, टीम इंडिया से होना पड़ा ड्रॉप, आसान नहीं शिखर धवन होना
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को हुआ था। 39 वर्ष के हो चुके शिखर धवन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अब संन्यास ले चुके हैं।शिखर धवन का सफर उतार चढ़ावों से भरा हुआ रहा है।एक मिडिल क्लास परिवार से आने वाले शिखर धवन ने घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करके टीम इंडिया तक का सफर तय किया।
IND vs AUS पिंक बॉल टेस्ट पर पड़ेगी मौसम की मार, एडिलेड से सामने आया ये अपडेट

उन्होंने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। शिखर धवन की टीम इंडिया में एंट्री उस वक्त हुई है जब टीम में कई बड़े नाम थे।ऐसे में शिखर धवन के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना इतना आसान नहीं था।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में धवन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। धवन ने टेस्ट डेब्यू में 187 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मोड़कर नहीं देखा।धवन ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उन्होंने जो करियर में हासिल किया, वह सबको सीखना चाहिए।
IND vs AUS डे- नाइट टेस्ट के लिए कंगारुओं ने बना ली रणनीति, Playing XI में ऑस्ट्रेलिया करेगा 2 बदलाव

धवन को पहले बीवी से तलाक मिला उसके बाद बच्चे से भी वह दूर हो गए, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने जिंदा दिल्ली की मिसाल पेश की है।शिखर धवन के नाम कई उपलब्धियां हैं। उन्होंने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं एशिया कप 2014 , विश्व कप 2015, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और एशिया कप 2018 में भी धवन ने सबसे ज्यादा रन भारत के लिए बनाए। शिखर धवन ने अपने करियर में 34 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 40.61 की औसत और 66.95 की स्ट्राइक रेट से 2315 रन बनाए।
IND VS AUS विराट के शतक से खौफ में कंगारू दिग्गज, दिया चौंकाने वाला बयान

इस दौरान 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। वनडे के तहत 167 मैचों में 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6793 रन बनाए। वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के 66 मैचों में 27.92 की औसत और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में धवन ने 11 अर्धशतक लगाए।


