Samachar Nama
×

Happy Birthday Nitish Rana आईपीएल का बड़ा स्टार, टीम इंडिया के लिए भी कर चुका है डेब्यू
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल के स्टार नीतिश राणा आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं।उनका जन्म 27 दिसंबर 1993 को हुआ था। नीतिश राणा आईपीएल के स्टार खिलाड़ी हैं जो केकेआर की कप्तानी भी किए हैं। नीतिश राणा ने साल 2012-13 सीजन में दिल्ली के लिए लिस्ट और टी 20 डेब्यू किया था। अपना पहला ही रणजी ट्रॉफी मैच 2015-2016 सीजन में ही खेला था। प्रथम श्रेणी सत्र में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिल सका।

करोड़ों के इस आलीशान घर में रहते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं राजा-महाराजों की जिंदगी, देखें PHOTOS 
 

https://samacharnama.com/

उन्हें आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2015 में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला। आईपीएल 2016 की नीलामी से पहले उन्हें मुंबई इंडियंस ने बरकरार रखा था।आईपीएल में भी उनके उतार चढ़ाव वाले सीजन बीते और अब वह केकेआर  के अहम खिलाड़ी हैं।

जानिए हार्दिक पंड्या का स्लम से अलीशान बंगले तक का सफर
 

https://samacharnama.com/

आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करते हुए वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू  करने में सफल रहे।नीतिश राणा ने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे डेब्यू किया।इसी मैदान पर 2021 में ही 28 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ ही उनका टी 20 डेब्यू हुआ।

अफ़वाहों का बाज़ार गरम, इस सीज़न आरसीबी से खेल सकते हैं रोहित शर्मा
 

https://samacharnama.com/

नीतिश राणा ने अब तक भारत के लिए 1 वनडे मैच खेला है, जिसमें वह 7 रन बना सके।वहीं 2 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वह 15 रन बना सके।इसके अलावा 105 आईपीएल मैचों में 2994 रन बनाए हैं । आईपीएल 19 अर्धशतक जड़े हैं। बता दें कि आईपीएल में कमाल करते हुए नीतिश राणा ने 10 विकेट भी लिए हैं।वैसे टीम इंडिया से वह अभी बाहर चल रहे हैं, लेकिन वापसी जरूर करना चाहेंगे।

https://samacharnama.com/

Share this story