Happy birthday Navjot Singh Sidhu, मशहूर 'सिक्सर सिद्धू' का जन्मदिन, मैदानों पर गेंदबाजों की कर चुके हैं जमकर कूटाई
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट से राजनीति का सफर तय करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू 20 अक्टूबर 2023 को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1963 में पटियाला में उनका जन्म हुआ था। सिद्धू ने अपने जीवन के 19 साल जहां क्रिकेट को दिए, वहीं फिर राजनीति और कॉमेडी के क्षेत्र में हाथ आजमाया। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से 'सिक्सर सिद्धू' के नाम से भी मशहूर रहे।

बता दें कि सिद्धू ने 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।उस मुकाबले में सिक्सर सिद्धू ने 79 गेंदों पर 73 रन बनाए थे।इसके बाद सिद्धू ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 1987 के चार मैचों में अर्धशतक बनाए। नवजोत टेस्ट में भी एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं।

सिद्धू राइट हैंडेड बैट्स मैन रहे, उन्होंने तीन बार 1993, 1994 और 1997 में 500 से ज्यादा टेस्ट रन बनाएं 1994 में वेस्टइंडीज के दौरे पर कुल एकदिवसीय मैच में अकेले 884 रन बनाए और 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।1987 के विश्व कप में नवजोत सिंह सिद्धू को 5 मैच खेलने का मौका मिला ।इन मैचों में उन्होंने चार अर्धशतक लगाए। चार मैच में 8 छक्के लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं और उनकी शानदार पारी लोगों को आज भी याद है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 1999 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।रिटायरमेंट के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अपनी कमेंट्री के जरिए फैंस का मनोरंजन करते रहे हैं।नवजोत सिंह सिद्धू के कॉमेंट्री करते हुए कई फनी कमेंट्स जमकर वायरल भी हुए हैं जो लोगों को जुबान पर भी हैं।


