Samachar Nama
×

Happy Birthday Mohammad Azharuddin कभी क्रिकेट की दुनिया में की थी धांसू एंट्री, फिक्सिंग में फंसकर बर्बाद हुआ करियर
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन आज अपना 61 वां जन्मदिन मना रहे हैं।8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में उनका जन्म हुआ था।अजहरुद्दीन ने 21 साल की उम्र में 31 दिसंबर 1984 को अपना पहला टेस्ट मैच कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था।

 IND vs ENG का राजकोट में कैसा रहा प्रदर्शन, यहीं खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
 

https://samacharnama.com/

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने देश के लिए 99 टेस्ट मैच खेले, लेकिन इसके बाद अजहर मैच फिक्सिंग में दोषी पाए गए और बैन भी किए गए, लेकिन इन सबसे लड़कर वो भारतीय सांसद तक पहुंचे । उनकी चर्चा दो शादियां, दो तलाक और हादसे में जवान बेटे की मौत की वजह से भी रही।

IND Vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले रविंद्र जडेजा ने फिटनेस पर दिया अपडेट, शेयर की ये फोटो 
 

https://samacharnama.com/

मोहम्मद अजहरुद्दीन जब अपने करियर में पीक पर थे, तब उन्होने अपनी पहली वाइफ नौरीन को तलाक देकर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी की थी। 1996 में दोनों की शादी हुई थी और 14 साल बाद 2010 में तलाक हो गया।

बिना खेले ही किंग कोहली को ICC रैंकिंग में हुआ फायदा, विराट की बादशाहत है कायम
 

https://samacharnama.com/

मोहम्मद अजहर ने भारत के लिए खेले 99 टेस्ट मैचों में 45.04 की औसत और 63.08 की स्ट्राइक रेट से 6514 रन बनाए। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस दौरान 22 शतक और 21 अर्धशतक जड़े।वहीं 33 वनडे मैचों में 36.92 की औसत और 74.02 की स्ट्राइक रेट से 9378 रन बनाए। इस दौरान 7शतकों के साथ ही 58 अर्धशतक लगाए।वैसे मोहम्मद अहजरुद्दीन ने अपने करियर का शानदार आगाज किया था, लेकिन फिक्सिंग के चलते सब कुछ तबाह हो गया है। अजहरुद्दीन को फीक्सिंग में फंसने के चलते कई सालों का बैन झेलना पड़ा था।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags