Samachar Nama
×

Happy Birthday Ishant Sharma जब पाकिस्तान के लिए काल बने थे ईशांत शर्मा, मैदान पर बरपाया था ऐसा कहर 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 2 सितंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था।ईशांत शर्मा का टीम इंडिया के लिए शानदार करियर रहा है। पिछले कुछ समय से वह जरूर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन करियर के दौरान ईशांत ने कई ऐसे यादगार प्रदर्शन किए जिन्हें आज भी याद  किया जाता है। ईशांत शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के होश भी उड़ाए हैं। अपने करियर की शुरुआत में ही ईशांत शर्मा पाकिस्तान के लिए काल बने थे।

Chris Gayle  का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, यह स्टार खिलाड़ी बना नया सिक्सर किंग
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाजों के होश उड़ाए थे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान अब टेस्ट मैच नहीं खेले थे, क्योंकि संबंध खराब होने की वजह से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। लेकिन  जब ईशांत शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हुआ था, तब टीम इंडिया  पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलती थी।बता दें कि 2008 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ईशांत ने अपने करियर का पहला 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ ही किया था।

रोहित से वनडे और टेस्ट टीम की कमान छीन सकता है यह धाकड़ खिलाड़ी, ये है टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने तब घरेलू सीरीज के तीसरे मैच के तहत पाकिस्तान के खिलाफ यह घातक प्रदर्शन करके दिखाया था। बता दें कि 2007 में पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी Babar Azam बुरी तरह फ्लॉप, पाकिस्तानी की टीम के लिए बने बोझ
 

https://samacharnama.com/

मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 626 रन बनाए थे,जब में पाकिस्तान की टीम 537 रन बना सकी थी। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। उन्होंने भारत के लिए 33.1 ओवर में 118 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर ही खत्म हुआ था।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags