राजस्थान की इस बिटिया के मुरीद हुए क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar, तारीफ में कही बड़ी बात,देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क ।राजस्थान की एक बेटी मूमल मेहर छक्के -चौके लगाकर सुर्खियां बटोरने का काम कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस राजस्थानी की बेटी के मुरीद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने खुद मूमल के वायरल वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि कल ही तो नीलामी हुई और आज मैच भी शुरू ?क्या बात है, वास्तव में आपकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया ।
PSL 2023: मुल्तान सुल्तान्स पहुंची Points Table में टॉप पर, जानिए बाकी टीमों का हाल
मूमल का गांव में चौके -छक्के लगाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं।नीलामी वाली बात सचिन तेंदुलकर ने इसलिए रेखांकित की है क्योंकि बीते दिन ही महिला प्रीमियर लीग 2023 का ऑक्शन हुआ है।
जिस बैट से Virat Kohli लगाते हैं रनों का अंबार, क्या उसकी कीमत जानते हैं आप?
इस टूर्नामेंट के जरिए भारत में महिला क्रिकेट और ऊंचाईयों तक जाने वाला है। मूमल मेहर की बात करें तो वह बाड़मेर जिले के छोटे से गांव शेरपुरा कानासर की रहने वाली हैं। मूमल मेहर 14 साल की हैं और क्रिकेट की दुनिया में सनसनी बनकर उभर रही हैं।
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से Suryakumar Yadav का कटेगा पत्ता, हेड कोच ने दिए बड़े संकेत
मूमल के इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि उनके अंदर क्रिकेट खेलने की प्रतिभा है। मूमल मेहर में भारत के क्रिकेट का भविष्य देखा जा रहा है और इसलिए लोग उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। आपको बता दें कि मूमल के पिता किसान हैं और वे माली आर्थिक हालात का सामना कर रहे हैं । मूमल की छह बहनें और दो भाई हैं ।मूमल आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं और क्रिकेट का शौक रखती हैं।
Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20
(Via Whatsapp) pic.twitter.com/pxWcj1I6t6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023