CPL में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 19 गेंदों में छक्कों की बरसात कर ठोक डाले 52 रन, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कैरेबियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाकर महफिल लूटी है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके, विस्फोटक खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है।। पोलार्ड भले ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं, लेकिन टी20 लीग में अभी भी उनका जलवा जारी है। अब CPL में सेंट लुसिया किंग्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान पोलार्ड का जादू देखने को मिला।
पाकिस्तान की फिर उड़ेंगी धज्जियां, इंग्लैंड ने किया एक खतरनाक टीम का ऐलान

कीरोन पोलार्ड ने इस मैच में सिर्फ 19 गेंदों पर कोहराम सा मचा दिया। कीरोन पोलार्ड ने अपनी इस पारी के दौरान एक भी चौका नहीं जड़ा, उन्होंने सिर्फ छक्के उड़ाने का काम किया।कीरोन पोलार्ड ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए यादगार पारी खेली।इस मैच में पोलार्ड ने सिर्फ 19 गेंदों पर 52 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली है। इस दौरान कीरोन पोलार्ड ने 7 छक्के जड़े। कीरोन पोलार्ड की इस कप्तानी पारी के दम पर ही टीम आखिरी ओवर में मैच को 4 विकेट से जीत पाई।
IND vs BAN सीरीज में कौन मारेगा बाजी, इस दिग्गज ने करी दी बड़ी भविष्यवाणी

पोलार्ड ने इस मैच में 273.68 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरॉन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
IND vs BAN टेस्ट मैच के लिए Jasprit Bumrah को क्यों नहीं बनाया गया कप्तान, जानिए आखिर क्या है वजह

पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई सेंट लुसिया किंग्स ने 20 ओर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए। त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए इस लक्ष्य को चेज कर पाना आसान नहीं रहा।उन्होंने 19.1 ओवर में इस टारगेट को 6 विकेट खोकर चेज किया।

Kieron Pollard is awarded @Dream11 MVP! Well done Polly 🙌🏾 #CPL24 #SLKvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Dream11 pic.twitter.com/AASf9KO7mC
— CPL T20 (@CPL) September 11, 2024

