Farmers Protest:हरभजन सिंह किसानों के समर्थन में, अब किया एक और ट्वीट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। किसान सरकार से हाल ही में पारित हुए कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसान के चल रहे आंदोलन को देश के विभिन्न वर्गों से समर्थन मिल रहा है। खेल जगत ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है।
AUS vs IND: फिटनेस टेस्ट पास करने बाद भी Rohit Sharma के फैंस के लिए बुरी ख़बर
भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है। भज्जी ने ट्वीट के जरिए किसानों के हक की बात की थी। यही नहीं हरभजन सिंह का ट्वीट सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ था । अब हरभजन सिंह ने एक और ऐसा ट्वीट किया है जिससे लगता है कि वह किसानों की बात ही कर रहे हैं।
NZ दौरे पर बायो सिक्योर बबल में न रहने पर खुश हैं पाक क्रिकेटर Shan Masood
भज्जी ने गुरुवार को भी एक ट्वीट किया, उससे ऐसा लगता है कि वे किसानों को सावधान कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा,किसी भी व्यक्ति पर सोच-समजकर भरोसा कर करें क्योंकि नमक भी शक्कर जैसा ही दिखता है । वैसे आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने इस ट्वीट में किसान या सरकार का बिल्कुल भी जिक्र नहीं किया है।इसलिए यह पूरी तरह से साफ नहीं है कि वह किसको लेकर बात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने इससे पहले 7 और 8 दिसंबर को कुछ फोटो और वीडियो रिट्वीट किए, इसमें किसानों की मदद के लिए बनाए गए शेल्टर होम, दवाइयों के पैकेट दिखाए गए हैं । ऐसे ही एक वीडियो में एक किसान बुजुर्ग के पर दबा रहा है। इसके अलावा एक ट्वीट में उन्होंने लिखा किसान से ही हिंदुस्थान है और किसान हमारा सम्मान । ये बातें स्पष्ट करती हैं कि हरभजन सिंह किसानों के समर्थन में हैं।
Be careful who you trust, even salt looks like sugar
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 10, 2020

