Breaking news : फिक्स है चैंपियंस ट्रॉफी, लिखी लिखाई स्क्रिप्ट के हिसाब से हारे और जीते जा रहे हैं मैच, पढ़िए कैसे चल रहा है फिक्सिंग का खेल
चैंपियंस ट्रॉफी में कई मुकाबले रोज हो रहे हैं 8 जून को भारत श्रीलंका के बीच हुआ मुकाबला बड़ा ही अहम रहा है जिसमें श्रीलंका भारत को 7 विकेट से हराया दिया । भारत के हार जाने के बाद भारतीय फैसं की आखों में आसूं, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ने मात्र 48.4 ओवर में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल करके बाद को मात दी ।
क्रिकेट उस दिन बदनाम हो गया जब पहली बार इस खेल में फिक्सिंग मामला आया है, इसलिए कई मैचों के देखने के बाद लोगों के मन में एक संदेह जरुर आ जाते हैं की कहीं कोई मैच फिक्स तो नहीं है, जिसके तरह के अनचाहे परिणाम जिस तरह से सामने आते हैं उनका देखकर यही लगता है कि ,हो सकता है की कोई मैच फिक्स हो गया हो।
फिक्सिंग दरअसल एक गैर कानूनी व्यवसाय के रुप में पनप रहा है जिसमें सटोरी अपने फायदे के लिए मैच के परिणामों को प्रभावित करते हैं । किसी टीम के खिला़ड़ी को पैसे खरीदकर मैच के परिणामों को प्रभावित करते हैं । इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के मैच चल रहें । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फिक्सिंग लेकर पहले ही चिंता जता चुका है, इसलिए मैच को लेकर संदेह किया जाना किसी भी प्रकार से गलत नहीं होगा ।
इस भारत कोई शक ने ही ही भारत के मैच में आईसीसी को ज्यादा कमाई होती कई दर्शक इस मैच को देखते हैं । और इस मैच में अरबों को सट्टा लगता है, भारत -श्रीलंका मैच को लेकर संदेह किया जाना चाहिए या नहीं । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही मैच फिक्सिंग को अलर्ट है उसने पहले ही कुछ मैनेजर को मैदान में सक्रिय कर रखा है ताकि खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
मैच फिक्स कराने में सबसे ज्यादा भागीदारी सट्टोरियों की होती है जो सक्रीय होकर खिलाड़़ियों को खरीद लेते हैं। और मैच फिक्स हो जाता है । फिक्सिंग का पूरा जाल दुनिया में फैला हुआ है जिसमें भारत समेत कई देश शामिल है। फिक्सिंग का जाल भुनने का काम एक मास्टर माइंडा का होता है जो इस पूरे फिक्सिंग के खेल को ऑपरेट करता है , फिक्सिंग की ये पूरी चैन काम करती है जिसमें एक छोटा सट्टोरी भी शामिल होता है । मैच के परिणाम को सट्टे का मास्टर माइंड प्रभावित करता है जो अपने लाभ के लिए खिलाड़ी खरीदकर टीम को हरवा भी सकता है और जीतवा भी सकता है।
भारत कितने रन पर श्रीलंका को कर सकता है ऑलआउट,
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने जीत के लिए श्रीलंका को दिया 322 रन का लक्ष्य
चैंपियंस ट्रॉफी : विराट के रुप में भारत का दूसरा विकेट गिरा

