कोरोना वायरस के खौफ के बीच इंग्लैंड ने बीच में छोड़ा ये दौरा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ रहा है और यही वजह है कि इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंकाई दौरे को बीच में ही छोड़ दिया । बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 मार्च से होनी थी पर अब एक सप्ताह पहले ही टेस्ट सीरीज को रद्द करना पड़ा है।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच मास्क लगाकर लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, देखें तस्वीरें

बता दें कि इंग्लैंड ने कोरोना वायरस के कहर की वजह से यह दौरा छोड़ने का फैसला किया है। अब इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज नहीं खेली जाएगी और जल्द ही इंग्लैंड स्वदेश के लिए रवाना होने वाली है। बता दें कि कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थय संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक करीब विश्व 90 देशों में अपने पैर पसर चुका है।
कोरोना वायरस की आशंका के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम से निकाला

यही नहीं कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस ने अब तक काफी हद तक क्रिकेट पर भी असर डाला है और कई मैच दर्शकों से खाली मैदान में कराए जा रहे हैं और प्रतियोगिताएं स्थगित हुईं हैं।
डेविड वॉर्नर को नहीं मिला वीजा, क्या अब पूरे आईपीएल से हो सकते हैं बाहर

बीसीसीआई ने भी अहम फैसला लेते हुए आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग के मैच खाली दर्शकों के मैदान में कराए जा रहे हैं । वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में भी ऐसा ही हो रहा है ।कुल मिलाकर कोरोना वायरस का खौफ हर किसी के लिए बना हुआ है।


