Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी: बारिश ले डूबी ऑस्ट्रेलिया को, इंग्लैंड D/L नियम से 40 रनों से जीता

चैंपियंस ट्रॉफी के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हराया दिया । इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बहार हो गया। मैच के अंत में बारिश बाधा बन गई थी जिसकी वजह से डकवर्थ लुईस नियम का सहारा लेना पड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी: बारिश ले डूबी ऑस्ट्रेलिया को, इंग्लैंड D/L नियम से 40 रनों से जीता

चैंपियंस ट्रॉफी के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हराया दिया । इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बहार हो गया। मैच के अंत में बारिश बाधा बन गई थी जिसकी वजह से डकवर्थ लुईस नियम का सहारा लेना पड़ा ।

इस इंग्लैंड ने टॉस जीत कर  पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । और इसलिए मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गवांते हुए 277 रन बनाए।  इसके जवाब में इंग्लैंड ने 40.2 ओवर 4 विकेट गवां कर 240 रन बना लिए थे, इस बीच मैच में बारिश बाधा बन गई और मैच नहीं  हो सका और फिर डकवर्थ लुईस नियम इंग्लैंड की टीम की जीत दे दी गई।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन ट्रवेस हेड ने बनाए जिन्होंने 64 बॉल में 71 रन की पारी खेली । और एरोन फिंच ने 64 बॉल में 68 रन की पारी खेली। साथ स्मिथ ने 56 रन और 21 रन की पारी का योगादान  दिया । इंग्लैंड टीम की ओर से वुड ने 4 ओर रसीद 4 विकेट लिए , साथ बेन स्टोक्स ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने नाबाद 109 बॉ़ल में 102 रन की पारी खेली। कप्तान मोर्गन 81 बॉल   में 87 रन की पारी खेली । जोस बटलर नाबाद 29 रनों की पारी खेली, व जो रुट ने 15 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने दो विकेट व स्टार्क ने 1 विकेट लिया।

टीमें इस प्रकार थीं-

ऑस्ट्रेलिया — स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, आरोन फिंच,  मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

इंग्लैंड– इयोन  मॉर्गन (कप्तान),जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रुट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, राशिद खान , लायम प्लंकेट, मार्क वुड, जेक बॉल।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

वीरेंद्र सहवाग ने विराट की ऐसी बातों की खोल दी पोल जिसे जानकर आप कहेंगे “बाप रे बाप” विराट ऐसे थे

चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए इंग्लैंड को दिया 278 रन का लक्ष्य

चैंपियंस ट्रॉफी: ग्लैन मैक्सवेल के रुप में ऑस्ट्रेलिया का पांंचवा विकेट गिरा, स्कोर 240 पहुंचा

Share this story