ENG VS PAK: मुश्किल में पाकिस्तान, दूसरे टेस्ट मैच का ड्रॉ होना तय
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो सकता है। मैच के चौथे दिन रविवार को अंतिम दो सत्र बारिश की भेंट चढ़ गए और खेल संभव नहीं हो पाया । बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 236 रन का स्कोर बनाया था ।
दोस्त ने किया खुलासा, संन्यास के बाद क्या करेंगे एमएस धोनी
मेजबान इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में लंच तक एक विकेट के नुकसान पर सात रन बना लिए थे । लेकिन लंच के बाद बारिश के कारण खेल दुबारा शुरू नहीं हो पाया और चौथे दिन खेल की समाप्ती की घोषणा कर दी गई । इंग्लैंड अभी पाकिस्तान के स्कोर से 299 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
बाबर आजम को आईपीएल में किया जाना चाहिए शामिल, जानिए किसने कही ये बात
लंच के बाद इंग्लैंड के लिए डोम सिब्ली 12 गेंद पर दो रन और जैक क्रॉवले ने 14 गेंद पर पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। रौरी बर्न्स चार गेंदों का सामना करने के बाद खाता खोले बिना शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 223 रन से आगे खेलना शुरु किया और 236 रन का स्कोर बनाया।
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड
बारिश और खराब रौशनी के कारण मैच के तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 72 रनों की पारी खेली । आबिद अली ने 60 और बाबर आजम ने 47 और कप्तान अजहर अली ने 20 रनों का योगदान दिया । इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट, जेम्स एंडरसन ने तीन और सैम कुर्रन तथा क्रिस वोक्स ने एक- एक विकेट लिया। बता दें पाकिस्तान के लिए सीरीज में करो या मरो की स्थिति है। अगर उसे सीरीज में बने रहना है तो यहां जीत दर्ज करनी होगी।