ENGvPAK 3rd Test : साउथैंप्टन में आखिरी टेस्ट, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 21 अगस्त शुक्रवार से साउथैंप्टन में खेला जाना है। सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया था और ड्रॉ होकर खत्म हुआ था इसलिए सबसे बड़ा सवाल है आखिरी टेस्ट मैच में तो बारिश बाधा नहीं बनेगी।
ये हैं आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 कप्तान
मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है जबकि पाकिस्तान करो या मरो की स्थिति में है। साउथैंप्टन के रोज बाउल मैदान पर होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर बारिश की बात की जाए तो मुकाबले के 5 पांच दिन में से तीन दिन बारिश की भविष्यवाणी की है। पहले दिन बारिश की संभावना है और ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है। मुकाबले में दोनों टीमें तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता दे सकती हैं।
इसलिए ‘मिस्टर आईपीएल’ कहलाते हैं सुरेश रैना, लीग में दर्ज हैं ये 5 महारिकॉर्ड
बता दें कि इंग्लैंड के पास पाकिस्तान के खिलाफ दस साल बाद सीरीज जीतने के सुनहरा अवसर है। वहीं पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने का अवसर गंवा चुकी है और इसलिए वह ड्रॉ के सात ही इसे खत्म करना चाहेगी।इंग्लैंड सीरीज जीतती हैतो उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी फायदा होगा । बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी मौजूद सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।
ये हैं 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से रचाई शादी
इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर है ।पाकिस्तान के 143 प्वाइंट्स हैं और आखिरी जीतने पर वो न्यूजीलैंड से आगे चौथे स्थान पर पहुंच सकता है। इंग्लैंड की टीम ने जब से कोरोना वायरस के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है वह जीत के लय में है। उसने पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तहत वेस्टइंडीज को मात दी, वहीं पाकिस्तान लंबे ब्रेक के बादइंग्लैंड के खिलाफ ही अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेल रही है।