ENG vs PAK, 3rd Test: नसीम शाह की घातक गेंद से जो रूट के उड़े होश, देखें वीडियो
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड और पाकिस्तान के दरमियान साउथैंप्टन के रोज बाउल क्रिकेट मैदान पर सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 332 रन रहा। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने जो रूट के खिलाफ घातक प्रदर्शन किया।
IPL में पाकिस्तान के ये पांच खिलाड़ी दिखा चुके हैं अपना जलवा
युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने एक बेहतरीन आउट स्विंग गेंद डाली और जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई । नसीम शाह ने गुंड लेंथ की तेज आउट स्विंग हुई, रूट के समझ ही नहीं आया कि वो इस गेंद को कैसे खेले और विकेट गंवा बैठे । वैसे जो रूट ने डिफेंस करने की कोशिश की पर वह सफल नहीं हो पाए।
T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया T20 टीम का ऐलान
गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कैच लपका।जो रूट के आउट होने के बाद यासिर शाह ने जल्द ही ओली पोप को भी पवेलियन की राह दिखाई ।इस समय पाकिस्तान की टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही थीं पर इंग्लैंड की टीम को जैक क्रॉले और जोस बटलर ने पारी को संभालने का काम किया । जैक क्रॉले ने 171 रनों की नाबाद पारी खेली और जोस बटलर ने 87 रन बनाए, ये दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर नाबाद रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड के पास पाकिस्तान के खिलाफ दस साल बाद सीरीज जीतने का मौका है। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल की । वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि अब देखने वाली बात रहती है कि आखिरी टेस्ट इंग्लैंड जीत पाती या नहीं।
A very good ball.
Scorecard/Clips: https://t.co/JVsNai1pz8 pic.twitter.com/6Av7Ik55oa
— England Cricket (@englandcricket) August 21, 2020