ENG vs PAK, 3rd Test Day 1: पहले दिन जैक क्रॉले और जोस बटलर ने दिखाया जलवा, इंग्लैंड का स्कोर 332/4
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले के तहत साउथैंप्टन के रोज बाउल क्रिकेट मैदान पर भिड़ंत जारी है । मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। खेल के पहले दिन मेजबान इंग्लैंड ने जैक क्रॉले और जोस बटलर की बल्लेबाजी की दम पर मजबूत शुरुआत ली है।
IPL में कौन सा है वो बल्लेबाज जिसने शून्य पर आउट हुए बगैर ठोके 825 रन
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही थी और उसने 127 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे और पाकिस्तान उस पर हावी नजर आ रही थी । पर इसके बाद क्रॉले और बटलर की जोड़ी ने इंग्लैंड को मुश्किल समय से निकाला । पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं।
IPL 2020: पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ UAE रवाना हुए रोहित शर्मा
क्रीज पर 171 रन बनाकर क्रॉले और 87 रन बनाकर जोस बटलर नाबाद रहे हैं। दोनों ने मिलकर यहां 200 विकेट से ज्यादा रनों की अहम साझेदारी को अंजाम दिया । जो बर्न्स (6), डोम सिब्ली (22) जो रूट(29) और ओली पोप (3) के रूप में विकेट गंवाए हैं। पाकिस्तान की तरफ से यासिर शान ने दो, जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिया।
CPL 2020: सुनील नरेन ने फिर किया धमाकेदार प्रदर्शन, नाइट राइडर्स को मिली लगातार दूसरी जीत
इंग्लैंड के लिए तीसरा टेस्ट मुकाबला अहम अगर वह यहां जीत दर्ज करती है तो पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल बाद सीरीज अपने नाम कर सकती है । मौजूदा सीरीज में इँग्लैंड पहले टेस्ट मुकाबले में3 विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ केसाथ खत्म हुआ । पाकिस्तान सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतकर इसे ड्रॉ कराना चाहेगी ।हालांकि जिस तरह इंग्लैंड ने मुकाबले शुरुआत की है उसके बाद पाकिस्तान पर दबाव बन गया है।
प्लेइंग XI-
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डॉम सिबले, जैक क्रॉले, जो रूट, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डोमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान : शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।