Samachar Nama
×

Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में Babar Azam ने विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को भले ही दूसरे टी 20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, पर कप्तान बाबर आजम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली और इसी के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की है। Eng vs
Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में  Babar Azam ने  विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को भले ही दूसरे टी 20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, पर कप्तान बाबर आजम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली और इसी के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की है।

Eng vs Pak 2nd T20 : मॉर्गन-मलान की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी मात

Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में  Babar Azam ने  विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी बता दें कि बाबर ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं । टी 20 के तहत सबसे कम पारियों में 1500 रन पूरे करने वाले वह विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली और एरोन फिंच यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं ।विराट और फिंच ने भी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1500 रन 39 पारियों में ही पूरे किए थे और बाबर आजम ने भी इतने ही पारियों में यह कमाल किया।

IPL Records : कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श का ये रिकॉर्ड पिछले 12 सालों से है अटूट

Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में  Babar Azam ने  विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी पाकिस्तान ने दूसरे टी 20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 195 का स्कोर खड़ा किया ।बाबर आजम के  अलावा फखर जमान ने 36 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को बढ़िया शुरुआत दिलाई। वहीं इसके बाद मोहम्मद हफीज ने भी 69 रनों की पारी पाकिस्तान के लिए खेली ।इसके जवाब में इंग्लैंड ने इयोन मॉर्गन की 66 और डेविड मलान की नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम दर्ज की।

‘Bharat Ratna’ के बिना फीका है हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का सम्मान

Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में  Babar Azam ने  विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही के समय में बाबर आजम को सीमित प्रारूप की कप्तानी सौंपी है ।इसलिए उन पर इंग्लैंड दौरे पर निगाहें हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके बाबर आजम ने दिखा दिया है कि वह कप्तानी को बल्लेबाजी पर हावी नहीं होने दे रहे हैं। दोनों टीमों के दरमियान सीरीज का  तीसरा और निर्णायक मुकाबला 1 सितंबर को खेला जाएगा। Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में  Babar Azam ने  विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

Share this story