‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान PM Modi ने छात्रों को दिया ‘क्रिकेट’ से जुड़ा मंत्र
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों से बात करते हुए कई बातें कही हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को क्रिकेट से जुड़े एक मंत्र उदाहरण के तौर पर दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा अब हो रही है। पीएम मोदी ने विधार्थियों को परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए क्रिकेट से जुड़ा एक मंत्र दिया।
Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड के खिलाफ फिर मचाया धमाल, दूसरे वनडे में इतिहास रच बनाया रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स से बात करते हुए कहा कि परीक्षा के लिए खुद को तैयार करना है। आप पर प्रेशर है। उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलते वक्त स्टेडियम से आवाज आती है।कोई कहता है फोर, कोई कहता है सिक्सर, लेकिन बैट्समैन क्या करता है? वो उस बॉल को देखता है। अगर वो इसी सब में लग जाए कि क्राउड ने सिक्सर कहा है लगा दूं तो वो आउट हो जाएगा। जिसका मतलब ये है कि वे प्रेशर परवाह नहीं करता है, उसका पूरा ध्यान बॉल पर होता है।
IND vs ENG दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड ने क्यों झेली मात, कप्तान बटलर ने बताई वजह

बता दें कि पीएम मोदी स्टूडेंट्स के साथ हर साल इस तरह का कार्यक्रम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी क्रिकेट खेल में भी काफी रुची रही है। क्रिकेट टीम और उससे जुड़े खिलाड़ियों के लेकर वह अक्सर बयान देते रहे हैं।

पीएम मोदी ने छात्रों को खेल का सहारा लेकर जिस तरह का टिप्स दिया है, वो परीक्षा के दिनों में उन्हें तनाव से दूर करने में मददगार होगा। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता दुनियाभर में हैं और उनकी बातों का छात्रों पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा, इस बात की पूरी संभावना रहती है।
Rohit Sharma ने तूफानी शतक से आलोचकों की मुंह पर मारा तमाचा, हिटमैन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
PM Narendra Modi said, "a true batsman ignores the noise of the crowd and focuses only on the delivery. He isn't distracted by what the crowd says". pic.twitter.com/cM31QkyaQK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2025


