Samachar Nama
×

Diwali 2024 जब दिवाली पर टीम इंडिया ने खेला वर्ल्ड कप मैच, जानिए क्या रहा था परिणाम, देखें वीडियो

Ss

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इन दिनों पूरे देश में दिवाली की धूम है।भारतीय क्रिकेट टीम ने दिवाली के मौके पर बेहद कम क्रिकेट मैच खेले हैं लेकिन एक मुकाबला सबसे खास है जो उसने वर्ल्ड कप में खेला था।1987 वर्ल्ड कप का शेड्यूल इस प्रकार बनाया गया था कि टीम इंडिया को दिवाली के दिन मैदान पर उतरना पड़ा था। 

1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर के दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टक्कर देखने को मिली थी। बता दें कि  उस साल 22 अक्टूबर को ही दीवाली मनाई गई थी। ग्रुप ए के  मैच में जब दोनों टीमें आमने सामने हुईं थीं तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले खेलते हुए 289 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। www.samacharnama.com

भारत के लिए सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, दिलीप वेंगसारकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत मिली क्योंकि जॉफ मार्श और डेविड बून ने मिलकर 88 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। लेकिन इसके के बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। 

www.samacharnama.com

कंगारू टीम के डेविड बून ने 62 रन बनाए और स्टीव वॉ अंतिम ओवरों तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन इसके बावजूद कंगारू टीम को 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वैसे दोनों टीमों ने नाक आउट के लिए क्वालीफाई किया था।‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌गत विजेता भारत सेमीफाइनल से तब बाहर हो गया था जबकि आस्ट्रेलिया ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था। कंगारू टीम इसके बाद से ही काफी खतरनाक साबित हुई है 

www.samacharnama.com

Share this story

Tags