Samachar Nama
×

  राजकोट टेस्ट में Devdutt Paddikal का डेब्यू होना तय, विपक्षी गेंदबाजों के लिए बनेंगे आफत 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल अनफिट होने के चलते बाहर हो गए हैं।बीसीसीआई ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया है। अब देवदत्त पडिक्कल तीसरे टेस्ट मैच के तहत डेब्यू कर सकते हैं।देवदत्त काफी प्रतिभावान बल्लेबाज हैं और ऐसे में वह विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए आफत बन सकते हैं। देवदत्त पडिक्कल ने 6 प्रथम श्रेणी टेस्ट मैचों में 4 बार शतक का आंकड़ा अब तक पार किया है।

IND vs ENG 3rd Test  में खेलेंगे रविंद्र जडेजा, मेडिकल टीम ने दी हरी झंडी
 

https://samacharnama.com/

इस वक्त देवदत्त पडिक्कल प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल ने 105 रन बनाए थे।इसके बाद रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए 103 रन बना डाले । देवदत्त यही नहीं रुके  और उन्होंने गोवा के  खिलाफ शतक का आंकड़ा पार किया।

क्रिकेट दुनिया की अनोखी घटना, मैदान पर पहली बार हुआ ऐसा, पूरा वीडियो देख होंगे हैरान  
 

https://samacharnama.com/

इस मैच में देवदत्त पडिक्कल ने 103 रन बनाए।इसके बाद तमिलनाडु के खिलाफ देवदत्त पड्डिकल ने 151 रनों की पारी खेली।इस तरह के आंकड़े बता रहे हैं कि वह विरोधी टीमों के लिए काल ही साबित हो रहे हैं।

IND vs ENG टीम इंडिया का लगा बड़ा झटका, मैच विनर तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर
 

https://samacharnama.com/

भारत के लिए वह दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें कि देवदत्त पडिक्कल के ऊपर टीम इंडिया की मध्यक्रम की जिम्मेदारी ही रहने वाली है।देवदत्त पडिक्कल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए ही भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में कामयाब रहे । भारत  और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज  फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है। जीत के इरादे से भारतीय टीम मैदान में होगी और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा मजबूत प्लेइंग XI ही उतारेंगे।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags