Samachar Nama
×

भारत vs बांग्लादेश मैच पर मंडराया संकट,दुबई से आई फैंस के लिए बुरी ख़बर
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज आज से करने वाली है। भारत का सामना गुरुवार, 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। लेकिन भारत और बांग्लादेश मैच को लेकर बुरी ख़बर दुबई से सामने आई है।

IND vs BAN तीन स्पिनर, हर्षित राणा बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा होगा भारत का प्लेइंग इलेवन
 

https://samacharnama.com/

रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान बारिश आ सकती है। 20 फरवरी को मैच के दिन हल्की बारिश के साथ बादल भी छाए रहने की आशंका है। दिन के दौरान तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा जबकि रात तक काफी उमस पैदा हो सकती है।

Pak Vs Nz Highlights पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का किया शर्मनाक आगाज, न्यूजीलैंड ने पहले ही मैच में बुरी तरह रौंदा
 

https://samacharnama.com/

बारिश होने के चलते टीम इंडिया को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इस स्थिति में उसे अपनी रणनीतियों में भी बदलाव से गुजरना पड़ेगा। इन परिस्थिति को देखते हुए मैच में टॉस की बड़ी भूमिका रहेगी।

PAK vs NZ Live विल यंग और टॉम लैथम के धांसू शतकों से पाकिस्तान की कर दी खटिया खड़ी, न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 320 का स्कोर
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। इस मैदान की पिच को लेकर भी फैंस के मन में सवाल है। दुबई की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए आसान होती है। लेकिन हाल में यहां ILT20 2025 के 15 मैच खेले गए थे। लेकिन जिन पिचों पर यह मैच हुए थे, वहीं भारत और बांग्लादेश का मैच नहीं खेला जाएगा। दुबई की पिच दोनों टीमों को सरप्राइज कर सकती है। माना जा है कि नई पिच पर मैच खेला जाता है तो फिर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दोनों को मदद मिल सकती है। मुकाबला में दिन और रात में खेला जाना है। मौसम की वजह से ओस का प्रभाव रहने की आशंका भी है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags