Samachar Nama
×


Coronavirus से क्रिकेट में फिर मच गया हड़कंप, इस टीम रद्द किया South Africa का दौरा

netherlands south africa1110-`-`--`111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस की  वजह से एक बार फिर से  क्रिकेट में हड़कंप  मच गया है । दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट  के सामने आने के बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम  ने बड़ा फैसला किया है।  डच बोर्ड ने  दक्षिण अफ्रीका दौरा  रद्द कर  दिया और टीम को अफ्रीका से  वापस लौटने के लिए कहा है।

netherlands south africa1110-`-`--`11111111.jpg

बता दें कि   नीदरलैंड और  दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को  सेंचुरियन  के सुपर स्पोर्ट्स   पार्क में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा था।  अफ्रीका ने पहले खेलते हुए   50 ओवर में  8 विकेट खोकर 277 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में नीदरलैंड ने डच टीम ने   2 ओवर में बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए थे, तभी बारिश  शुरु हुई और मैच को  रोक दिया गया।  

netherlands south africa1110-`-`--`11111111.jpg

आपको बता दें कि हाल ही में    यूरोप के  कई  देशों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यही नहीं कोरोना के खतरे को  रोकने के लिए पाबंदियां सख्त की गई हैं और लॉकडाउन लागू  किया गया है। ब्रिटेन   के नए वेरिएँट  के चलते दक्षिण अफ्रीका और  कई अन्य देशों से आने वाली उड़ानों पर शु्क्रवार को पाबंदी लगा दी।

netherlands south africa1110-`-`--`11111111.jpgवैज्ञानिकों ने भी  कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है क्योंकि यह तेजी से फैल रहा है।बता दें कि कोरोना वायरस के नए  वेरिएंट की  एंट्री  अफ्रीका में  होने के बाद भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खतरा में आ गया है। भारत को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है , जहां वनडे , टी 20 और टेस्ट मैचों की  सीरीज खेलनी है।
 

netherlands south africa1110-`-`--`11111111.jpg

Share this story