Samachar Nama
×

इस धाकड़ खिलाड़ी को मौका ना मिलने पर भड़क उठे क्रिकेट फैंस, जानिए क्या कुछ कहा 
 

Sanju Samson makes incredible leap grabs one handed stunner to dismiss1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज के पहले दो वनडे मैचों से रोहित, विराट और पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि आर अश्विन की लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है।हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है।

ODI WC 2023 से पहले Virat Kohli ने भरी हुंकार, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका
 

Sanju Samson011-1-7

संजू सैमसन को इससे पहले एशिया कप के तहत भी मौका नहीं मिला था । संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए जुलाई 2021 में डेब्यू किया था।वहीं टी 20 में वह 8 साल पहले ही डेब्यू कर चुके थे। उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 390 रन और 55 की औसत और 104 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं ।

Team India  में अचानक वापसी होने पर, घातक स्पिनर आर अश्विन ने लिया बड़ा फैसला
 

Sanju Samson011-1-

फिर भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में ईशान किशन और केएल राहुल को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन को मौका ना मिलने पर फैंस भड़के हुए हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिएक्शन देने का काम कर रहे हैं।

ODI World Cup 2023 से पहले अचानक भारत ने बदला कप्तान, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिला श्रीलंका सीरीज में Sanju Samson को बड़ा मौका, ठोक सकते हैं अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में दावेदारी

एक यूजर ने लिखा है, संजू ने ऐसी क्या गलती कर दी है जो उसे बाहर कर दिया गया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि वह सबसे बदनसीब क्रिकेटर हैं। एक क्रिकेट फैंस ने लिखा है कि उसे एशिया कप, विश्व कप और एशियन गेम्स में मौका नहीं मिला है। क्या अब उसे आयरलैंड की ओर से क्रिकेट खेलना चाहिए।

sanju-samson


 


 

null


 


 


 


 


 

null


 

null


 


 

null


 


 

null


 

Share this story