Samachar Nama
×

CPL 2020 : जानिए लीग में 26 मैचों के बाद क्या Points Table का हाल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम दौरे में चल रही है और 10 सितंबर को यह तय हो जाएगा कि 8 वें सीजन का खिताब कौन अपने साथ लेकर जाएगा। बता दें कि लीग में अब तक शानदार मुकाबले हुए हैं और अंक तालिका को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन
CPL  2020  : जानिए  लीग में 26 मैचों के बाद क्या  Points Table का हाल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम दौरे  में चल रही है और 10 सितंबर को यह तय हो जाएगा कि 8 वें सीजन का खिताब कौन अपने साथ लेकर जाएगा। बता दें कि लीग में अब तक शानदार मुकाबले हुए हैं और अंक तालिका को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम अपने नाम खिताब करेगी।

Teacher’s Day Special: वो गुरु जिनकी बदौलत टीम इंडिया को मिले विराट, धोनी और सचिन जैसे खिलाड़ी

CPL  2020  : जानिए  लीग में 26 मैचों के बाद क्या  Points Table का हाल प्वाइंट्स टेबल पर गौर किया जाए तो टॉप पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स है जो 8 मैचों में लगातार जीत दर्ज करके 16 अंक लिए हुए है। वहीं दूसरे नंबर पर गयाना अमेजन  वॉरियर्स जिसके 12 अंक हैं। तीसरे नंबर पर सेंट लुसिया है और उसके 10 अंक हैं। वहीं जमैका के 7, बारबाडोस के 4 और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियोट्स के 3 अंक हैं।

Chennai Super Kings में ये खिलाड़ी ले सकता है Harbhajan Singh की जगह , पूर्व क्रिकेटर ने बताया

CPL  2020  : जानिए  लीग में 26 मैचों के बाद क्या  Points Table का हाल सीपीएल की टॉप चार टीमों की बात की जाए जो खिताब जीत सकती हैं तो इसमें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स , गयाना अमेजॉन वॉरियर्स , सेंट लुसिया जॉक्स और जमैका थलाईवाज प्रमुख रूप से शामिल हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के बाद सीपीएल ही पहले टी 20 लीग है जो खेली जा रही है । सीपीएल में वेस्टइंडीज के अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों ने लिया है और फैंस की नजरें भी इस टूर्नामेंट पर हैं।

ENG vs AUS, 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ जलवा दिखाते हुए Aaron Finch ने ये दो बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

CPL  2020  : जानिए  लीग में 26 मैचों के बाद क्या  Points Table का हाल सीपीएल में जलवा दिखाने वाले खिलाड़ी आईपीएल में भी नजर आएंगे। आईपीएल के 13 वें सीजन का आगाज सीपीएल के बाद 19 सितंबर से होगा। सीपीएल में खेल रहे कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, इमरान ताहिर, राशिद खान और शिमरोन हेटमायर जैसे कई बड़े खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2020 में आपको खेलते दिखेंगे। आईपीएल की लोकप्रियता भी बहुत ज्यादा है। वैसे यह पहला मौका है जब आईपीएल का आयोजन सितंबर और नवंबर के महीने में किया जा रहा है।CPL  2020  : जानिए  लीग में 26 मैचों के बाद क्या  Points Table का हाल

CPL  2020  : जानिए  लीग में 26 मैचों के बाद क्या  Points Table का हाल

Share this story