CPL 2020: पोलार्ड के विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर नाइट राइडर्स ने दर्ज की लगातार तीसरे जीत
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8 वें सीजन के तहत रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। रविवार 23 अगस्त को त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 19 रनों से मात देने का काम किया । नाइटराइडर्स ने लगातार तीसरे जीत अपने नाम की है और वह प्वाइंट्स टेबल में भी शीर्ष पर बनी हुई है।
ENG vs PAK 3rd Test: अजहर अली ने पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 5 वें खिलाड़ी बने
बता दें कि ब्रायन लारा स्टेडियम में त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए ।नाइट राइडर्स के लिए डैरेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, अपनी 34 गेंदों की पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और इतने ही छक्के भी निकले। इसके अलावा कीरोन पोलार्ड ने 17 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली ।कीरोन पोलार्ड ने अपनी पारी में 4 छक्के और एक चौका लगाने का काम किया ।
वहीं कॉलिन मुनरो ने भी 50 रनों की पारी का योगदान दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी ।बाराडोस के लिए जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं शाई होप ने 38 रनों का योगदान दिया ।
Yuzvendra Chahal की मंगेतर का डांस वीडियो वायरल, देखें यहां
कप्तान जेसन होल्डर ने तीन छक्कों की मदद से 19 गेंदों पर 34 रन बनाए। एश्ले नर्स ने 12 गेंद पर 21 रन बनाए । बारबाडोस की ये लगातार दूसरी हार है।नाइट राइडर्स जिस तरह से लीग में शुरुआत से अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है उस हिसाब से वह खिताब भी अपने नाम कर सकती है।नाइट राइडर्स के लिए सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।