IPL खिलाड़ियों पर कोरोना वायरस का संकट, आयोजन से पहले किया जाएगा ये काम
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में होने जा रहा है । टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कई सारी चुनौतियां हैं और खिलाड़ियों की स्वास्थय सुरक्षा का ख्याल भी रखना बहुत आवश्यक है । यही वजह है कि लीग के आगाज से होने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोरोना वायरस टेस्ट से गुजरना होगा।
विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ क्यों रहे फ्लॉप? शाहिद अफरीदी ने दिया ये जवाब
बता दें कि आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच होना है जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेंगे। बीसीसीआई 2 अगस्त को होने वाली अपनी गवर्निंग काउंसिल की बैठक आईपीएल कार्यक्रम,सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लेकर अंतिम फैसला ले सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के शुरुआत में दो सप्ताह पहले चार कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा ।
ENG vs IRE: 14 महीने बाद वापसी करने वाले डेविड विली ने बनाया खास रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि बीसीसीआई नहीं बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइजी वेग्स (वाइव्स एंड गर्लफ्रेंड्स ) पर अतिम फैसला लेगी। माना जा रहा है मौजूदा हालात को देखते हुए खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नि और गलर्फ्रेंड के साथ जाने की अनुमिति शायद ही दी जाए ।बता दें कि टूर्नामेंट की तारीख अब नजदीक आ रही हैं और सभी खिलाड़ियों को अगस्त तक यूएई पहुंचना होगा क्योंकि लीग के आगाज से पहले उन्हें अभ्यास में जुटना होगा ताकि वह अपनी लय हासिल कर सकें।
ENG vs IRE: पहले वनडे में डेविड विली और सैम बिलिंग्स का जलवा, इंग्लैंड को मिली जीत
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते क्रिकेटर्स लंबे वक्त से मैदान दूर हैं और इसी वजह से उन्होंने अपनी फॉर्म और फिटनेस को खोया है। भारतीय क्रिकेटर्स ने भी मार्च के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।आईपीएल एक लोकप्रिय टी 20 लीग है और इसलिए हर खिलाड़ी का प्रदर्शन यहां मायने करता है।

